Monday, September 19, 2011

सफलता के लिए गुरू की नगरी में बालीवुड के दिग्गज


फिल्म स्पीडी सिंह की प्रोमोशन के लिए अमृतसर पहुंची कलाकारों की टीम 
 अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग

होल्लीवूड   और बॉलीवुड के कलाकारों से सजी फिल्म स्पीडी सिंह 23  सितम्बर को रिलीज हो जा रही है, वहीँ इस के लिए अब फिल्म की प्रोमोशन के लिए फिल्म के कलाकार और इस के निर्माता निर्देशक आज आपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए अमृतसर पहुंचे, वहीँ इस मौके पर फिल्म के कलाकार और निर्माता अक्षय कुमार मुख्य तौर पर मौजूद थे.
23 सितम्बर को स्पीडी सिंह रिलीज होने के लिए को तैयार हो गई है, वहीँ इस फिल्म की प्रोमोशन के लिए फिल्म के कलाकार और इस के निर्माता निर्देशक आज आपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए अमृतसर पहुंचे, सब से पहले आपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में नमस्तक होकर माथा टेक गुरु घरका आशीर्वाद लिया, वही मीडिया से प्रेस वार्ता दौरान  रुबरु होते हुए उन्होंने फिल्म की जानकारी देते हुए इस फिल्म के निर्माता और इस के कलाकार अक्षय कुमार ने कहा, कि उन को अमृतसर आना हमेशा से अच्छा लगता है, क्यों कि वह अमृतसर के रहने वाले है, इस लिए उन का अमृतसर से लगाव बहुत ज्यादा है, 
वहीं इस फिल्म में होल्ली वूड  की कलाकार केमिला बेली मुख्य भूमिका में है,  वहीँ इस फिल्म के कलाकार अनुपम खेर का कहना है, कि यह फिल्म एक पारिवारिक रिश्तों को भी बताती है, जिस में एक पिता और बेटे के रिश्ते को दिखाया गया है और किस तरह विदेश में रह रहे पंजाबी कैसे रहते है और वह पंजाबी सभ्यता से रहते है, वहीँ उन का कहना है, कि जब उन को फिल्म का ऑफर आया तब उन्होंने  इस की हामी भर दी थी और यह फिल्म का म्यूजिक काफी अच्छा है और यह फिल्म हर कोई आपने परिवार के साथ देख सकता है और यह फिल्म उन के दिल के करीब है, वहीँ इस फिल्म में हीरो के रूप में काम कर रहे कलाकार विनी वरमानी का कहना है, कि यह उन की पहली फिल्म है और आज उन को ख़ुशी है, कि वह बॉलीवुड के इतने बड़े कलाकारों के साथ काम कर रहे है और इस फिल्म से उन को आने वाले समय में काफी फायदा होगा और उन को बहुत कुछ इस फिल्म से सीखने को मिला है.
उन्होंने फिल्म बारे बताया, कि यह फिल्म आइस हाकी पर आधारित है, क्यों कि विदेशो में इस खेल को खेला जाता है और यह पंजाबी की एक टीम का नाम है  और इस में विदेश में बसे पंजाबियों को ध्यान में रख कर इस फिल्म को बनाया गया है और उन को खेलों से इस लिए लगाव है, कि उन के पिता खुद कुश्ती के खिलाड़ी  थे और वह भी एक खिलाड़ी है, जिस के चलते वह इस फिल्म को खेल के आधार पर बना रहे है, उन्होंने बताया, कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट उन को अच्छी लगी जिस में एक पिता और बेटे के रिश्ते को भी दिखाने की कोशिश की गयी है और पंजाबी सभ्यता को दिखाया गया है और पंजाबी बड़े दिल वाले होते है, जब उन्होंने यह सुना कि शेरा दी कौम पंजाबी तब उन के मन में आया कि वह खेलों पर एक फिल्म बनाये और आज उन्होंने इस फिल्म को बनाया है, वह चाहते है, कि पंजाबियत और पंजाबी सभ्यता ऊपर रहे साथ ही उन्होंने कहा कि उन को आज यह ख़ुशी है कि वह पंजाबी है.
       वहीँ अब देखना यह होगा, कि 23 सितम्बर को यह स्पीडी सिंह जनता को किस स्पीड के साथ आपनी और आकर्षित करती है और क्या खेल भावना पर आधारित यह फिल्म चक दे इंडिया की तरह हाकी  को एक नया मुकाम देती है.        

No comments: