होशियारपुर में भी चुनावी सरगर्मियां
होशियारपुर में भी शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के १८ सितंबर को होने वाले चुनावों के लिए सरगर्मियां तेज़ी से शुरू हो गयी हैं. शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार होशियारपुर क्षेत्र से स. सुरेंद्र सिंह भुल्लेवाल राठां, शामचौरासी जनरल से एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी, शामचौरासी रिजर्व से स. बलवीर सिंह कुराला ने नामांकन दाखिल करवाने से पहले गुरूद्वारा सिंह सभा पिपलांवाला होशियारपुर में जत्थेदार निहाल सिंह हरियां बेलां की अगुआई में एक विशाल रैली की.इस पंथक सम्मेलन के अवसर पर अलग-अलग वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि हाईकमान द्वारा जिले में जिन उम्मीदवारों को टिकटें दी गई हैं वह उन्हें जिताने की हर संभव कोशिश पूरी तनदेही से करेंगे. समारोह की समाप्ति पर बाबा निहाल सिंह हरियां बेलां द्वारा अरदास की गई तथा काफिले के रूप में उक्त उम्मीदवार अपने सैंकड़ों समर्थकों सहित अपने नामांकन दाखिल करवाने के लिए एसडीएम होशियारपुर विनय बुबलानी के कार्यालय पहुंचे और कागज जमा करवाए. इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव महिंदर कौर जोश, चेयरमैन पंजाब स्वास्थ्य निगम जगजीत सिंह थियाड़ा, मुख्य संसदीय सचिव देसराज धुग्गा, चेयरमैन मार्केट कमेटी अमरजीत सिंह चौहान, पूर्व मंत्री पंजाब चौधरी बलवीर सिंह मियाणी, जतिंदर सिंह लाली बाजवा, अवतार सिंह जौहल, भाजपा जिलाध्यक्ष जगतार सिंह सैनी, नगर कौंसलर प्रधान शिव सूद, वरिंदर सिंह बाजवा, अवतार सिंह कपूर, बलराज सिंह चौहान, हरदीप सिंह सरपंच, चरनजीत सिंह, बलजीत सिंह मेघोवाल, अजायब सिंह पन्नू सहित भारी संख्या में अकाली-भाजपा वर्कर उपस्थित थे. इसी तरह अन्य स्थानों पर भी एसजीपीसी चुनावों को लेकर सरगर्मियां पूरी तेज़ी से शुरू हैं.
No comments:
Post a Comment