अमृतसर के अंध विद्यालय में भी खूब जमा जन्माष्टमी का रंग
अमृतसर से गजिंदर सिंह आज जन्मअष्टमी है, पूरे देश और दुनिया में यह त्यौहार बड़ी ही धूम-धाम व् हर्षो उल्लास के साथ साथ मनाया जा रहा है, लेकिन अमृतसर में इसका रंग कुछ अलग सा भी था. कुछ सामाजिक संस्थानों ने यह त्यौहार उन बच्चों के साथअंधे बच्चो के साथ मनाया जो देख नहीं सकते.
इस तरह आज के दिन अमृतसर के अंध विद्यालय में एक उत्सव का माहौल बना हुआ था. इन संस्थानों के कार्यकर्तायों और पदाधिकारियों ने इन बच्चों के पास जा कर उन्हें खाने पीने का सामान दिया
अमृतसर के अंध विद्यालय में बच्चे जिन को आज हमारा समाज आपने साथ नहीं जोड़ता, दरअसल यह बच्चे इस दुनिया को देख नहीं सकते और यहाँ तक कि इन के माता पिता भी इन की देख-भाल नहीं करते, वहीँ आज जन्म आष्ट्मी के मौके पर इन बच्चो को उपहार दे कर इस त्यौहार को मनाया गया, यह ही नहीं इस विशेष मौके पर बच्चो को भगवान् कृष्ण बनाया गया और उन्होंने इन बच्चो को उपहार देकर त्यौहार को मनाया, यह ही नहीं, इन समाज सेवी संस्थान का कहना है, कि आज हमारे समाज में इन बच्चो को समाज का हिस्सा नहीं समझा जाता, लेकिन हमे जो भगवान् ने आपनी शिक्षाएं दी है, उस पर अमल करना चाहिए और इंसानियत की सेवा करनी चाहिए, जिस के तहत वह आज यहाँ पर आये है, वहीँ इस मौके पर बी,एस,ऍफ़ के सी,ओ,सी सुमेर सिंह का कहना है, कि उन को अज इस बात की ख़ुशी है, कि वह इस का हिस्सा बने हैऔर आज उन को ख़ुशी है कि वह यहाँ पर आये है और उन्होंने इन लोगों के साथ यह त्यौहार मनाया है
No comments:
Post a Comment