Thursday, August 11, 2011

अमृतसर की सेन्ट्रल जेल में भी दिखा इबादत और भाईचारा


मुस्लिम कैदियों ने रोजे के तहत बाँटा खाने-पीने का सामान 
अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग  
दुनिया भर में मुस्लिम भाईचारा रमजान का महीना बड़े हर्षो-उलास के साथ मना रहा है, हर मुस्लिम भाईचारा  इस महीने में अपने आप को अपने अल्ला के प्रति समर्पित करता है, वहीँ इसी के चलते अमृतसर की सेंट्रल जेल में मुस्लिम कैदियों को इस पाक महीने पर अल-हबीब संस्था के द्वारा जेल में रमजान के इस महीने पर कैदियों को इफ्तार भेंट दिया गया, जिसमे उनके सुबह और शाम के खाने का और अन्य जरुरी सामान था.
अमृतसर की सेंट्रेल जेल में आज लुधियाना के अल-हबीब ट्रस्ट द्वारा पूरे पंजाब की जेलों में अपने किए जुर्म की सजा काट रहे जेल में बंद मुस्लिम कैदियों को उनके रोजे के तहत खाने-पीने का सामान वितरित किया गया,  जिसके चलते  पूरे पंजाब की जेलों में क़ैद लगभग 500  के करीब मुस्लिम कैदियों को इस संस्था द्वारा भेजा गया रोजे का सामान वितरित किया गया, इस मौके पर  महिलाओं के  लिये भी  विशेष  प्रबंध किया गया था, इस मौके पर संस्था के द्वारा बच्चो, बूढ़ों और महिलाओं को भी रोजे का सामान वितरित किया गया, वहीँ इस मौके पर अल-हबीब ट्रस्ट के जरनल सेक्टरी  मोहमद वसमन रहमानी का कहना है, कि दुनिया में हर किसी को अपने धर्म के प्रति जुड़ने की आजादी है और जो लोग जेल में है उनके लिये काफी मुश्किल होती है इसलिये वह यहाँ पर आज इन महिला  और पुरुष कैदियों को रोजे का सामान वितरित करने  के लिये  आये है, इनका कहना  है, कि वह इसके लिये  पंजाब सरकार का धन्यवाद करते है, कि इफ्तार प्रोग्राम के तहत यहाँ आये है और वह इनके लिये  यह दुआ करते है, कि यह रोजे रख कर सही रास्ते पर चले और इस मौके पर जेल प्रशसन का कहना है, कि इन रमजान के दिनों में इन कैदियों को विशेष  सामान दिया जा रहा है और यह संस्था इनको 30 तारीख तक यह सामान उपलब्ध करवायेगी
            वहीँ इस मौके पर कैदियों ने इस संस्था का धन्यवाद किया और कहा, कि इससे उन को काफी अच्छा लग रहा है, जिसके तहत वह अपने रीति-रिवाजों से अपने इस त्यौहार को मनाएंगे, वहीँ इस मौके क्या बच्चे, क्या बड़े हर किसी को यहाँ पर रोजे का सामान दिया गया और इनके आने वाले अच्छे समय की भी कामना की गयी. 

No comments: