Tuesday, March 15, 2011

कम्प्यूटर :वायरस और निदान


कम्प्यूटर से काम आसान हुआ था और इंटरनेट ने दुनिया की दूरियां कम करके सोने पे सुहागे का काम कर दिया. इस ऐतिहासिक सुविधा  के साथ ही आई वायरस की मुसीबत. इस मुसीबत को वही जनता है जिसने एक आध बार इसका शिकार बन कर देख लिया हो. अब कानपुर में रहने वाले सूचना तकनोलोजी के विशेषज्ञ आशीष टंडन  ने एक बहुत ही काम की रचना पोस्ट की है इसी विषय पर. यह वायरस क्या होता है, कैसे काम करता है और इस से कैसे निपटा जा सकता है इस तरह के सभी सवालों के कुछ आसान से जवाब देने की कोशिश की है उन्होंने अपनी सी छोटी सी रचना में उम्मीद है आ को इस का फायदा होगा.  --रेक्टर कथूरिया  
क्या है कंप्यूटर VIRUS //आशीष टंडन

पहले जानना जरुरी है की कंप्यूटर VIRUS होता क्या है ,यह एक प्रकार का प्रोग्राम होता है जो की इन्टरनेट के माध्यम से या फिर एक्स्तेर्नल DEVICES से आ जाता हैं,यह एक REPEATED प्रोग्राम होता हैं जो की हमारे कंप्यूटर को हेंग कर देता हैं ,इसके इतिहास पैर नजर डालें तो पाएंगे की सबसे पहला VIRUS इयर १९७० में क्रीपेर VIRUS ...अरपानेट पैर पाया गया ,कंप्यूटर प्रोग्राम ROTHER J व्यापक रूप से पाया गया ,कंप्यूटर के बूट सेक्टर को इन्फेक्ट करने वाला पहला VIRUS पाकिस्तान के FAROOQUE अल्वी भाइयों ने बनाया था ,उसके बाद कई VIRUS अब तक बन चुकें हैं,और बन रहें हैं ,
कई VIRUS अब ऐसे हैं जो REPPRODUCTIVE नहीं होते हैं मसलन मल्वारे ,ADWARE ,SPYWARE आदि ,लेकिन ये सभी VIRUS की श्रेणी में आते हैं ,
कंप्यूटर वोर्म्स तथा ट्रोजन होर्से में हैं अंतर

साधारणता लोग दोनों को एक जैसा समझते हैं ,पर कंप्यूटर वोर्म्स एक कंप्यूटर वोर्म हैं जो की कंप्यूटर के सिक्यूरिटी सिस्टम को एफ्फेक्ट करते हैं ,यह नेटवर्क में जुड़े दुसरे कंप्यूटर को बिना होस्ट कंप्यूटर के PERMISSION के एफ्फेक्ट करता हैं ,वहीँ ट्रोजन होर्से से EFFECTED कंप्यूटर में दीखता सबकुछ ऊपर से सामान्य हैं पर अन्दर ही अन्दर यह सिस्टम के कोर फाइल को बर्बाद करता रहता है ,
कैसे हटायें VIRUS को
एक आसान तरीका विंडो BASED सिस्टम के लिए है की उसे सिस्टम RESTORE कर दिया जाई,कई VIRUS लेकिन ऐसे होते हैं जो सिस्टम के टास्क मेनेजर को या सिस्टम रेस्टोरे आप्शन को कम करने से रोक देते हैं ,यदि ऐसा होता है तो सिस्टम को LOG आउट करके फिर से SAFE MODE में खोले और यहाँ से सिस्टम RESTORE आप्शन को सेलेक्ट कर RESTORE करें ,यदि इससे भी बात नहीं बनती है तो सिस्टम के OPERATING सिस्टम को RE इन्स्टाल करना ही एक उपाय हैं ,
VIRUS से बचाव के लिए क्या करें
VIRUS से बचाव के लिए सिस्टम में दो USER बनाये जो की कण्ट्रोल पनेल में जाकर USER अकाउंट को सक्रिय करने से होगा यहाँ एक ADMINSTRATIVE USER रहता हैं इसको जैसे का तैसा रहने दें गेस्ट अकाउंट को ACTIVE करे और इसमें लिमिटेड USERS को सेलेक्ट करें ,इससे आप का सिस्टम कई तरह के बहरी VIRUS ATTACK से बचेगा ,इसके अलावे मार्केट में उपलब्ध ANTIVIRUS को भी सिस्टम में दल सकते हैं ,लेकिन इनको इन्टरनेट के जरिये अपडेट करना जरूरी होता है.  
अगर एंटी virus आपके कंप्यूटर में इन्स्टाल है तो आपके कंप्यूटर में virus attack करने पर उसका रियल टाइम scanning आप्शन उस virus को detect कर लेगा और virus को निष्क्रिय कर देगा. बस इस बात का ध्यान रखे की आप अच्छी कंपनी का एंटी virus का प्रयोग करे जैसे की नोर्टन एंटी virus ,quick heal एंटी virus ,Kaspersky anti virus,mcfee anti virus and if you need a cheap and best anti virus then go for Guardian Anti virus it is the product of Quick Heal Anti Virus--आशीष टंडन

आपको यह रचना कैसी लगी अवश्य बताएं.आपके विचारों और सुझावों की इंतज़ार रहेगी.--रेक्टर कथूरिया 

2 comments:

Sawai Singh Rajpurohit said...

बहुत उपयोगी पोस्ट!

Sawai Singh Rajpurohit said...

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,

सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है,

मुबारक़ हो आपको होली का त्योहार,

मेने दिल से यह पैगाम भेजा है.

सभी मित्रों को होली की अग्रिम शुभकामनाएँ
मेरी तरफ से सवाई सिंह(आगरा )