कैंसर के मरीजों को 1938 से राहत प्रदान करे रहे क्रिश्चियन मेडिकल कालेज और अस्पताल लुधियाना में अब एक और नयी मशीन लायी गयी है जिसमें कई खूबियां हैं. इस मशीन का उदघाटन आज बहुत ही उत्सव पूर्ण माहौल में किया गया. इस मशीन की कार्यप्रणाली और इसकी विशेश्तायों के बारे में आज मीडिया को भी जानकारी दी गयी. वास्तव में इस नयी मशीन का आना पंजाब वासियों के लिए किसी नयी उपलब्धि से कम नहीं. इस मशीन की जानकारी विभागीय प्रमुख डाक्टर
दिलचस्प बात है कि अत्यंत महंगी इस मशीन को यहां स्थापित करने का सारा काम सी एम सी ने अपने वित्तीय साधनों के बल बूते किया. इससे जहां इलाज बेहतर होगा वहीं यह इलाज अन्य संस्थानों के मुकाबिले में काफी सस्ता भी हो जायेगा.इस आधुनिक मशीन की खूबियां और क्षमताएं इलाज को और भी अधिक सुविधा जनक और आसान बना देंगीं. अलग अलग दिशायों में आसानी से घूम जाने वाली इस मशीन की परफार्मेंस मीडिया के सामने भी दिखाई गयी. इस अवसर पर डाक्टर पामेला जयराज, डाक्टर राजा परमजीत, डाक्टर जयनीत सचदेवा और डाक्टर सपना भी मौजूद थे. सी एम सी अस्पताल की इस नयी उपलब्धि पंजाब के साथ साथ आसपास के लोगों को भी बहुत फायदा होगा. -रेक्टर कथूरिया.
No comments:
Post a Comment