Thursday, November 11, 2010

लुधियाना में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का फैशन शो शुरू

सुन्दरता और सोलह सिंगारों  का सम्बन्ध यूं तो बहुत पुराना है लेकिन ज़माने के साथ साथ फैशन ने कई रंग रूप बदले हैं. इसकी एक छोटी सी झलक दिखाई दी लुधियाना के निर्वाण क्लब में जहां फैशन शो में भाग लेने को आयीं कई सुंदरियां भी मौजूद थीं. पत्रकार सम्मेलन में ब्लेंडरज़ प्राईड  पंजाब इंटरनैशनल  फैशन वीक का ऐलान भी किया गया.  उल्लेखनीय है कि  
 11 नवम्बर
की शाम को शुरू होकर 
14 नवम्बर 
तक
चलने वाले इस ख़ास आयोजन में देश विदेश की सुंदरियां शामिल हो रही हैं.  इन चार दिनों में
18 शो
होंगें जिनमें
60 माडल
शामिल होंगीं. इस का एलान बाकायदा एक पत्रकार सम्मलन में किया गया जिसमें आयोजन के प्रबन्धक भी मौजूद थे.
 
मीडिया से बात करते हुए आयोजकों ने बताया कि पैरिस और मलेशिया के माडल भी इस मौके पर आ रहे हैं. 
 
इस अवसर पर वहां मौजूद सुन्दरियों ने भी अपने विचार रखे. 
अब देखना  यह  है  कि  यह  फैशन  शो  लोगों  पर  अपनी  छाप  छोड़ने  में  कितना  सफल  रहता  है और 
भारतीय डिजाईनरों को अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करने  का दावा कहां तक पूरा उतरता है ?
  --
रेक्टर  कथूरिया  

No comments: