

इनके नियंत्रण के लिए तैनात 1200 पुलिस कर्मी बहुत ही कम पड़ गए.जिस स्थान से परेड गुज़र रही थी वह स्थान ज्यादा से ज्यादा पांच लाख लोगों कि भीड़ ही सहन कर सकता था लेकिन परेड में शामिल थे 14 लाख लोग. गौरतलब है पहले पहल इसका आयोजन होता था केवल बर्लिन में. प्रथम लव परेड बर्लिन की दीवार टूटने से बस कुछ थोडा आ पहले ही आयोजित हुई थी.वहां के लोग खुश थे कि आपसी प्रेम, सौहार्द और मिलन के दरम्यान रूकावट बनी हुई इस दीवार को तोड़ने की खबर आई है.

No comments:
Post a Comment