Sunday, July 11, 2010

दिल्ली में कला पर्दार्शनियों का आयोजन तेज़

कितनी हैरानी की बात है आज जबकि गोलियों, बमों, पिस्तोलों, बन्दूकों का कारोबार तेज़ होता जा रहा है, सुपारी देकर या लेकर हत्या का धंधा फलफूल रहा है उस खतरनाक और शर्मनाक दौर में भी कला की बात जोरशोर से बुलंद भी हो रही है और सुनी भी जा रही है. देश की राजधानी दिल्ली में कला पर्दार्शनियों का आयोजन शुरू हो चुका है.इस दिशा में अपने कलाकार साथी नरेंद्र मेहता भी सरगरम हैं.को भी देते हैं. आज सुबह मिले उनके एक मैसेज में भी इसी तरह की सूचनाएं थीं. वह इस तरह के आयोजनों की खबर खुद बी रखते हैं और अपने मित्रों तक भी पहुंचाते हैं.  नयी दिल्ली के कुपेर्निक्स मार्ग पर ललित कला अकैडमी रविंदर भवन की गैलरी नम्बर तीन और चार में एक शानदार प्रदर्शनी 11 जुलाई को सांय 6 बजे शुरू हुई.  अनिल शर्मन, गुरमीत मारवाह, लोकेश शर्म, मोहद.नसीम, मनप्रीत सिंह, प्रियंसी जैन, पियूष शर्मा, विशाल भुवानिया, विजित शर्मा, योगेश कसेरा, यादवेन्द्र जैसे 11 जानेमाने कलाकारों की कलाकृतियाँ आप को भी बुला रही हैं. इनमें पेटिंग्स भी हैं, फोटोग्राफ्स भी और प्रिंट्स भी. अगर आप अभी तक यहां नहीं पहुंचे तो जल्द पहुँचिये. यह पर्दर्शनी चलेगी यहां 17 जुलाई के शाम 7 बजे तक.इसी तरह एक और कला पर्दर्शनी Shridharani  आर्ट गैलरी ” त्रिवेणी कला संगम 205, तानसेन मार्ग, नयी दिल्ली-1 के पते पर 9 जुलाई को शाम पांच बजे शुरू हुई.कलाकार मयंक शर्मा की पेंटिंग्स पर आधारित यह पर्दर्शनी 24 जुलाई तक चलेगी.
एक और पर्दर्शनी का उद्घाटन अभी 15 जुलाई को जाने माने Shridharani  आर्ट गैलरी ” त्रिवेणी कला संगम 205, तानसेन मार्ग, नयी दिल्ली-1 के पते परकला आलोचक प्रयाग शुक्ला करेंगे शाम पांच बजे.आम जनता इसे 16 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक देख सकेगी. हर रोज़ सुबह 11 बजे शुरू होने वाली यह पर्दर्शनी शाम सात बजे तक खुला करेगी.कला पर्दार्शनियों के इस सिलसिले में ही ART MAKERS-circa 2010 की तरफ से एक कला आयोजन शुरू हो रहा १६ जुलाई को शाम 6:30 बजे से जो चलेगा तीन अगस्त की शाम सात बजे तक. इसमें बड़ोदा से मुक्तिनाथ मंडल और  Brighu  शर्मा, प्रतिभा सिंह और सचिन जार्ज. गुडगाँव से परिणिति पंडा और बंगलुरू से Priti Vadakkath जैसे जाने माने कलाकार शामिल होंगें.----आप इन कला पर्दार्शनियों को देखने जाएँ तो अपने विचार अवश्य भेजें.--रेक्टर कथूरिया 

No comments: