Tuesday, June 08, 2010
नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुठी में क्या है?
कुछ दशक पूर्व एक गीत बहुत ही हिट हुआ था.बच्चे मन के सच्चे..सारे जग की आँख के तारे, ये वो नन्हें फूल हैं जो भगवान को लगते प्यारे...इस तरह के और भी बहुत से गीत लोकप्रिय हुए क्यूंकि बच्चे तो बच्चे हैं जिन्हें भगवान का रूप माना जाता है. इनके लिए कुछ भी बनना पढ़े.....सब ख़ुशी से तैयार हो जाते हैं. जापान के Fujisawa City के मिसोनो अनाथायालय के एक कमियुनिटी प्रोजेक्ट के दौरान किसी बच्चे को खुश करने के लिए गाये बन कर रंभाते हुए अमेरिकी नौसेना के सेकंड क्लास कमियूनिकेशन इलेक्ट्रीशियन डिक्सन रिवेरा Ticonderoga-class guided-missile cruiser USS Cowpens (CG 63) में तेनात हैं. पिछले पांच वर्षों के दौरान इस काम के लिए निकाले गए अपने समय और सेवायों से Cowpens के इन सदस्यों ने अनाथालय के बच्चों और स्टाफ के साथ अपने संबंधों को बहुत ही घनिष्ठ बना लिया है. इन नजदीकियों को आप इस तस्वीर में भी महसूस कर सकते हैं. इन जीवंत पलों को हमेशां के लिए सहेजने के मकसद से अपने कैमरे में उतारा अमेरिकी रक्षा विभाग के जन संचार विशेषज्ञ Mike R. Mulcare ने. आपको यह तस्वीर कैसी लगी..इसे बताना न भूलें.अंत में सुनिये बच्चों से संबंधित यह गीत जिसमें ये नन्हें मुन्ने कह रहे हैं हमने किस्मत को बस में किया है. --रेक्टर कथूरिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
well
Post a Comment