Saturday, June 05, 2010
अमेरिकी कम्युनिस्ट पार्टी ने की क्यूबा यात्रा पर लगा प्रतिबन्ध हटाने की मांग
आप देख रहे हैं इन बच्चों को....ये कितने खुश नज़र आ रहे हैं. इनकी ख़ुशी और भी बढ़ सकती है अगर अमेरिकी सरकार क्यूबा यात्रा पर लगा प्रतिबन्ध हटा ले. इस प्रतिबन्ध को हटाने की ज़ोरदार मांग एक बार फिर की है अमेरिकी कम्युनिस्ट पार्टी ने. पार्टी ने इस प्रतिबन्ध को जन अधिकारों का उल्लंघन बताते हुए कहा है कि इसे हटाने से जहां दोनों देशों के लोगों में दोस्ताना संबंध और मजबूत होंगें वहीं कृषि और व्यापार जैसे क्षेत्रों में भी नया अध्याय खुलेंगे. इससे सर्वाधक ख़ुशीहवाना के इन बच्चों को भी होगी जिनकी तस्वीर आप देख रहे है. पूरा मामला पढने के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं. --रेक्टर कथूरिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
अमेरिकी सरकार क्यूबा यात्रा पर लगा प्रतिबन्ध हटा ले तो अच्छा ही होगा क्योंकी ये प्रतिबन्ध उसकी व्यक्तिपरक स्वतंत्रता की नीति से मेल नहीं खाते.
लेकिन इस प्रतिबन्ध से और कम्युनिस्म से इन छोटे बच्चों का क्या सम्बन्ध? प्रतिबन्ध हटने पर क्या ये खड़े होकर नाचने लगेंगे?
आपका ब्लौग खुलते ही एक अनिमेटेड किरदार कुछ कहने लगता है. यह सब ब्लौग पर अच्छा नहीं लगता. कृपया हटा दें. ब्लौग अच्छा है.
Post a Comment