सेना के बूटों की धमक और तोपों के गोलों की आवाज़ शायद अफगानिस्तान की तकदीर बन चुकी है.पर कुछ हिम्मतवर लोग आंधियों के सामने भी चिराग जलाने की परम्परा को मजबूत करने से कभी नहीं चूकते...चाहे जंग का मैदान ही क्यूं न हो. अमेरिकी सेना के Spc. Joshua Rojas ने जब अफगानिस्तान के परवान क्षेत्र के बगराम बजार में बच्चों को देखा तो शायद उसके मन में बचपन की यादें उअर बच्चों से प्रेम उमड़ आया. वह एकदम कैसे इन बच्चों से घुलमिल गया इसे आप देख सकते हैं इस तस्वीर में. प्रेम के चिराग जलाते हुए प्रेम की गंगा बहाते हुए इन बच्चों और इस सैनिक की इस छोटी सी भेंट को कैमरे में उतारा अमेरिकी सेना के ही Sgt. Corey Idleburg ने. आपको यह तस्वीर कैसी लगी...बताना न भूलें. --रेक्टर कथूरिया
1 comment:
सुंदर पोस्ट
Post a Comment