Monday, October 22, 2018

अश्वनी सग्गी बने शिवराज सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

समाजिक बदलाव के प्रयासों को देंगें विशेष पहल 
लुधियाना: 21  अक्टूबर 2018: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो)::
देश और समाज के हालात फिर नाज़ुक हो रहे हैं। देश विरोधी तत्व फिर सर उठा रहे हैं। ऐसे में देश और समाज की चिंता करने वाले लोग एक बार फिर सक्रिय हो कर सामने आ रहे हैं तांकि आम जनता को जागृत कर के समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ एक नई चेतना पैदा की जा सके। इस तरह के संगठनों और व्यक्तियों में अश्वनी सग्गी और उनसे जुड़े संगठन भी शामिल हैं। अश्वनी सग्गी और उनके प्रयासों से समाज में नया बदलाव लाने की कोशिशें एक बार फिर तेज़ हुई हैं।  उल्लेखनीय है कि अश्वनी सग्गी लम्बे समय तक रेलवे में काम करने के बाद हाल ही में रिटायर हुए हैं। रेलवे से रिटायर होने के बाद उनकी प्राथमिकता समाज के लिए कुछ नया करने की रही है।  
उनके सहयोग से शिवराज सैना पजाब भी समाजिक उत्थान के लिए सक्रिय हो कर सामने आ  रही है। आज लुधियाना के सर्कट हाउस मे शिवराज सैना के एक विशेष बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता संगठन के चैयरमैन रवि, पजाब वाईस प्रधान अशवनी मलहोतरा और वरिष्ठ सियासी कार्यकर्ता राजु थापर ने संयुक्त रूप से की। गौरतलब है कि राजू थापर इस संगठन के राज्य सचिव भी हैं। इस बैठक में समाज और सियासत की मौजूदा स्थिति पर गहन विचार विमर्श किया गया।इस अवसर पर शिवराज सैना के राष्ट्रीय संचालक श्री रमेश भगत  भी विशेष तौर पर पहुंचे। इस बैठक में एक विशेष घोषणा करते हुए जानेमाने समाजसेवी अश्वनी सगी को अखिल भारतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुकत किया गिया। इसी बैठक में संगठन और कार्यालय का पोस्टर भी रिलीज किया गिया। शिवराज सैना की पूरी टीम इस मौके पर मौजूद रही। 

1 comment:

Anonymous said...

Heya! I understand this is kind of off-topic however
I had to ask. Does operating a well-established website like yours require
a large amount of work? I am completely new to blogging but I do write in my diary everyday.

I'd like to start a blog so I can easily share my experience
and views online. Please let me know if you have any suggestions or tips
for brand new aspiring bloggers. Appreciate it!