Wed, Sep 4, 2013 at 9:18 PM
मीनिएचर आर्टिस्ट ने अपने ही अंदाज में पेश की श्रद्धा
अमृतसर: 4 सितम्बर 2013:(गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): अध्यापक दिवस आज भी श्रद्धा पूर्वक मनाया जाता है। स्वार्थ और शुद्ध कारोबारी नजरिये के इस दौर में भी अभी बहुत से लोग हैं जो अपने शिष्य को प्राचीन काल के गुरु की तरह ही पढ़ते हैं। बहुत से शिष्य भी हैं जो अपने अध्यापक को केवल एक टीचर नहीं बल्कि गुरु की तरह ही सम्मान देते हैं। इसकी ताज़ा मिसाल मिली अमृतसर में जहाँ हमारी मुलाक़ात हुई हरविन्द्र सिंह से। हरविन्द्र सिंह ने टीचर्स डे के मौके पर हर छात्र की तरह अपने गुरु को अपने ही अंदाज में श्रद्धा सुमन अर्पित किये हैं। अमृतसर के मीनिएचर आर्टिस्ट डा. हरविंदर सिंह ने अपने अपने ही विलक्ष्ण अंदाज में अपने गुरुओं को नमन किया। गुरु और चेले का समाज में अपना अलग स्थान है। आज टीचर्स डे के मौके पर हर छात्र अपने गुरु को अपने ही अंदाज में श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। इस बीच अमृतसर के मीनिएचर आर्टिस्ट डा. हरविंदर सिंह ने भी अपने ही अंदाज में अपने गुरुओं को नमन किया है। उन्होंने बताया, कि अध्यापक दिवस पर वह अपने अध्यापक को श्रद्धा सुमन अर्पित करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने करीब सौ पेंसिलों पर अपनी श्रद्धा को उकेर दिया। इन पेंसिलों की सहायता और संयोजन से उन्होंने बहुत ही आकर्षक कलाकृतियां बने हैं जिनकी एक झलक हम यहाँ भी प्र्स्त्गुत कर रहे हैं।
मीनिएचर आर्टिस्ट ने अपने ही अंदाज में पेश की श्रद्धा
अमृतसर: 4 सितम्बर 2013:(गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): अध्यापक दिवस आज भी श्रद्धा पूर्वक मनाया जाता है। स्वार्थ और शुद्ध कारोबारी नजरिये के इस दौर में भी अभी बहुत से लोग हैं जो अपने शिष्य को प्राचीन काल के गुरु की तरह ही पढ़ते हैं। बहुत से शिष्य भी हैं जो अपने अध्यापक को केवल एक टीचर नहीं बल्कि गुरु की तरह ही सम्मान देते हैं। इसकी ताज़ा मिसाल मिली अमृतसर में जहाँ हमारी मुलाक़ात हुई हरविन्द्र सिंह से। हरविन्द्र सिंह ने टीचर्स डे के मौके पर हर छात्र की तरह अपने गुरु को अपने ही अंदाज में श्रद्धा सुमन अर्पित किये हैं। अमृतसर के मीनिएचर आर्टिस्ट डा. हरविंदर सिंह ने अपने अपने ही विलक्ष्ण अंदाज में अपने गुरुओं को नमन किया। गुरु और चेले का समाज में अपना अलग स्थान है। आज टीचर्स डे के मौके पर हर छात्र अपने गुरु को अपने ही अंदाज में श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। इस बीच अमृतसर के मीनिएचर आर्टिस्ट डा. हरविंदर सिंह ने भी अपने ही अंदाज में अपने गुरुओं को नमन किया है। उन्होंने बताया, कि अध्यापक दिवस पर वह अपने अध्यापक को श्रद्धा सुमन अर्पित करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने करीब सौ पेंसिलों पर अपनी श्रद्धा को उकेर दिया। इन पेंसिलों की सहायता और संयोजन से उन्होंने बहुत ही आकर्षक कलाकृतियां बने हैं जिनकी एक झलक हम यहाँ भी प्र्स्त्गुत कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment