Monday, April 29, 2013

अक्षय ऊर्जा शॉप का गठन

29-अप्रैल-2013 20:04 IST
सभी जिलों में अक्षय ऊर्जा शॉप्‍स के गठन की योजना 
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री डॉ. फारूक अब्‍दुल्‍ला ने आज राज्‍य सभा में बताया कि नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एम एन आर र्इ) देश के सभी जिलों में अक्षय ऊर्जा शॉप्‍स के गठन की योजना पर कार्य कर रहा है। अब तक 341 अक्षय ऊर्जा शॉप्‍स के लिए सहायता दी गई है।नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय शॉप्‍स चलाने के लिए दो वर्षों की अवधि के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करता है जो अनुदान और प्रोत्‍साहन के तौर पर दी जाती है। 
वित्‍तीय सहायता की कुल राशि प्रति शॉप 2.40 लाख तक सीमित की गई है। (PIB)

वि.कासोटिया/यादराम/पवन-2097

No comments: