Wednesday, July 20, 2011

अमृतसर शहर को बांटा गया दो भागों में

आने वाले विधान-सभा चुनाव को लेकर अकाली-बीजेपी नेता फिर एक मंच पर 
अमृतसर (गजिंदर सिंह)  पंजाब विधान सभा के चुनावो के मद्देनजर आज भारतीय जनता पार्टी के अमृतसर से सांसद नवजोत सिंह सिद्धू तथा शिरोमणी यूथ अकाली दल के प्रधान  बिक्रम जीत सिंह मजीठिया जिनमे पिछले लम्बे अरसे से एक शीत युद्ध चल रहा था, आज एक मंच पर इकट्ठा होकर चुनाव की तैयारीया में जुटने का ऐलान किया, चुनाव के कारण इन नेताओ की दूरियां अब नजदीकियों में बदलनी शुरू हो गयी हैं, अकाली दल और बीजेपी द्वारा अमृतसर को दो हिस्सों में बाँट कर वहां पर इसमें दोनों पार्टियों के पदाधिकारियों की नियुक्तियां कर दी हैं, ताकि आने वाले चुनाव में लोगों को ज्यादा से ज्यादा साथ जोड़ कर चुनावी जंग जीती जा सके. अमृतसर के बी.जे.पी. सांसद नवजोत सिंह सिद्धू और मजीठा हल्के के विधायक और यूथ अकाली दल के प्रधान बिक्रम जीत सिंह मजीठिया का एक साथ इकट्ठा होना इस बात का गवाह है, कि चुनावी जंग का ऐलान कर दिया गया है और इस बार दोबारा सत्ता में आने के लिए दोनों पार्टियाँ यानि शरोमणी अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी जो कि पिछले कुछ समय तक अलग-अलग अपने राग अलाप रही थी, आज चुनाव नजदीक आने पर दोबारा एक मंच पर इकठ्ठे नजर आये हैं, अमृतसर के विकास के मुद्दे को आधार बना कर और आने वाले इलेक्शन के मद्देनजर वोट पर नजर डाले हुए आज बीजेपी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू और शरोमणी अकाली दल के पूर्व केबिनेट मंत्री और मजीठा हल्के के विधायक बिक्रम जीत सिंह मजीठिया ने आज अमृतसर शहर के विकास और उसकी पंद्रह लाख की आबादी के वोट बैंक को हासिल करने की कवायद का आज कुछ इस तरह से ऐलान किया, सिद्धू और मजीठिया द्वारा अमृतसर शहर को दो भागों में यानि 16-16 वार्ड में बाँट दिया गया और इसके लिए दो चैयरमैन नियुक्त करने की भी घोषणा कर दी गयी और इन दोनों चेयरमैनो के नीचे 16-16 वार्ड होगे और हर वार्ड में एक अकाली और एक बीजेपी का कौंसलर काम करेगे, इस दौरान सिद्धू का कहना है, कि अमृतसर की आबादी 15 लाख के पार हो चुकी है और अमृतसर के विकास के लिए काम करने वाले लोग कम हैं, इस लिए उन्होंने इस नई कवायद की शुरुआत की है, उन्होंने कहा, कि हमारी तरफ देख कर दूसरी जगहों पर भी यही कवायद शुरू की जाएगी.
        उधर इस मौके पर मजीठिया ने भी सिद्धू द्वारा सुनाये गए फैसले पर सहमति जताते हुए कहा, कि शहर की आबादी बहुत ज्यादा हो चुकी है और इसलिए शहर को दो भागो में बांटा गया है और इसके तहत वह हर आदमी तक पहुँच कर सकेंगे और हर आदमी की मुश्किलों का हल किया जा सकेगा,  उन्होंने कहा, कि वह आशा करते हैं, कि यह सिस्टम कामयाब होगा और इसे देख कर और निगम भी इस सिस्टम को आपनाए गा,  उन्होंने कहा, कि पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा, कि उनके द्वारा जो अमृतसर के अंतर-राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जहाजो में पड़ने वाले इंधन पर वैट कम कर तोहफा दिया गया है, वह बहुत अच्छा कदम है, उन्होंने कहा,कि वह केंद्र सरकार से अपील करते हैं, कि तेल और रसोई गैस  की बढ़ाई कीमतों को वापस लिया जाए, जैसे की वाजपायी साहिब की  सरकार के समय थी, ताकि आम आदमी को रहत मिल सके, उन्होंने कहा, कि अमृतसर में अपनाई गयी इस नई कवायद से आने वाले इलेक्शन में बहुत फायदा मिलेगा.
      आज की शुरू की गई इस नई कवायद के बाद अब आने वाले विधान सभा के चुनावो में इसका अकाली-बीजेपी सरकार को कितना फायदा मिलता है और अमृतसर की कितनी आम जनता इस नए फंदे से मौजूदा सरकार के साथ जुडती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा

No comments: