Tuesday, July 19, 2011

अध्यक्ष बनने के बाद मजीठिया हुए सच्चखंड मे नतमस्तक.

2012 के चुनावों का रखा नींव पत्थर:राहुल गाँधी को लिया आड़े हाथों  
यूथ अकाली दल के अध्यक्ष पद पर बिक्रम सिंह मजीठिया के नाम का ऐलान  होने के बाद अपने लोकप्रिय  नेता के स्वागत के लिए मानो सारा अमृतसर सड़को पर उतर आया.  अमृतसर के बाहर बाईपास का नजारा देखने वाका था जहां शिरोमणी अकाली दल के वर्कर अपने नौजवान नेता के दीदार और उनके स्वागत के लिए घंटो इन्तजार करते नजर आये. अपने महबूब नेता का स्वागत लोगों ने बड़े जोशो-खरोश से किया. यूथ अकाली दल के नवनियुक्त अध्यक्ष बिक्रम जीत सिंह मजीठिया ने अपना पद-भार ग्रहन करने के बाद सोमवार की रात को निश्चित समय से बहुत ही लेट पहुंचे लेकिन इसके बाव्जूफ़ कम से कम दो घंटे इस पावन धरती के शांत व दैवी पर्यावरण में रुके. सबसे पहले अमृतसर पहुंचा कर सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका. अपना पद-भर ग्रहन करने के बाद आज जब वह अमृतसर पहुंचे तो शिरोमणी अकाली दल के कार्यकर्ताओं और नेताओ ने उनका फूल-मालाओ और ढोल-नगाडो के साथ अमृतसर के बाहर बने बाईपास पर बड़े जोशो-खरोश से स्वागत किया. वहां से चल कर मजीठिया एक काफिले के रूप में अमृतसर के विभिन्न बाजारों से होते हुए सच्चखंड श्री हरि मंदिर साहिब पहुंचे, जहाँ उन्होंने अपने लाव-लश्कर के साथ गुरु घर क़ी परिक्रमा करने के बाद गुरु घर में माथा टेका और गुरु के सामने अरदास कर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके पर सच्च्खंड श्री हरि मंदिर साहिब के सूचना केंद्र में शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकारीयों द्वारा बिक्रम मजीठिया को सन्मानित भी किया गया. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए मजीठिया ने गुरु का शुकराना अदा करते हुए, कहा की आज सुबह पांच बजे से वः चंडीगढ़ से चले हैं और यहाँ तक लोगों ने जो उन्हें प्यार और सत्कार मिला है वः उसे कभी नहीं भुला सकते और आने वाले 2012 के चुनाव के लिए आज नौजवानों ने नींव-पत्थर रख दिया है और 2012 के चुनाव जीत कर एक बार फिर पंजाब में शिरोमणी अकाली दल और बी.जे.पी. एक बार फिर सरकार बनाएगी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के राहुल गाँधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा की सभी जानते हैं कि  कांग्रेस में क्या होता है और कितनी फिक्सिंग चलती है. 
उन्होंने कहा कि यह सब सोनिया गाँधी के इशारे पर होता है. यूथ अकाली दल के नवनियुक्त अध्यक्ष बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने अपना पद-भार ग्रहन करने के बाद आज सबसे पहले अमृतसर पहुंच कर सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका. अपना पद-भर ग्रहन करने के बाद जब वह सोमवार की रात को अमृतसर पहुंचे तो शिरोमणी अकाली दल के कार्यकर्ताओं और नेताओ ने उनका स्वागत बड़े ही  जोशो-खरोश से  फूल मलयों को पकडे इन वर्करों का उत्साह देखने वाला था.किया. वहां से चल कर मजीठिया एक काफिले के रूप में अमृतसर के विभिन्न बाजारों से होते हुए सच्चखंड श्री हरि मंदिर साहिब पहुंचे, जहाँ उन्होंने गुरु घर क़ी परिक्रमा करने के बाद गुरु घर में माथा टेका और गुरु के सामने अरदास कर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके पर सच्च्खंड श्री हरि मंदिर साहिब के सूचना केंद्र में शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकारीयों द्वारा बिक्रम मजीठिया को सन्मानित भी किया गया. --गजिंद्र सिंह  

No comments: