Friday, March 11, 2011

शंकर लाल बागड़ी की स्मृति में आयोजन 13 को

मानवाधिकारों और नागरिक अधिकारों का ज़िक्र चले तो पी यूं सी एल अर्थात पीपल्ज़ यूनियन फार सिवल लिबर्टीज़ का नाम एक दम जहन में आता है. यह सब हुआ है इस संगठन की और से तुरंत की जाती रही हिम्मत वराना कार्यवाहियों के कारण ही संभव हो सका है. जान पर खेल कर, हट तरह का खतरा उठाना, सच को सच कहना और अधिकारों की बात उठाना कभी भी आसान नहीं रहा. बहादुरों  के इस काफिले में एक थे शंकर लाल बागड़ी. पी यूं सी एल की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख थे.कानून के शिक्षक भी थे और साथ ही वकील भी थे . मानवता से लगाव था जनून की हद तक. जब जब भी मध्य प्रदेश में कुछ ऐसा  वैसा नजर आया उन्हों ने अपनी पूरी ताक़त से एक्शन किया. उनकी स्मृति में एक विशेष कार्यक्रम हो रहा है १३ मार्च रविवार को इन्दोर की नेहरू पार्क रोड पर स्थित  के एस जी एस आई परिसर के गोल्डन जुबली आडीटोरीयम में. कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे वीरेंद्र दत्त ज्ञानी. इस मौके पर विशेष तौर पर पहुँच रही हैं सुश्री मेघा पाटकर और सुश्री सुधा भारद्वाज.यह कार्यक्रम शाम को सादे पांच बजे शुरू हो कर सादे सात बजे तक चलेगा. किसी भी तरह की जन कारी के लिए आप विनीत जी से सम्पर्क कर सकते हैं उनके मोबाईल नंबर 098931-92740 पर, प्रमोद जी से बात हो सकती है उनके मोबाईल नंबर  098270-21000 पर और इसी मकसद के लिए अशोक जी भी सहर्ष हाज़िर रहेंगे अपने मोबाईल नंबर 094245-77474 पर. आप इसमें शामिल होने का प्रयास अवश्य करें. अगर निमन्त्रण पत्र पढने में कोई असुविधा हो तो पत्र की इमेज पर जा कर क्लिक करें' इसका अकार बड़ा हो जायेगा. --रेक्टर कथूरिया  

No comments: