Thursday, September 15, 2011

गुरुधामों की ज़मीनों के गबन का मामला गरमाया

रघुबीर सिंह राजासांसी ने मांगा मक्कड़ से जवाब 
अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग: 
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेठी के चुनाव अब आखिरी चरण में हैं. इस नाज़ुक मौके पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला और तेज़ हो गया है. पंथक मोर्चा के उम्मीदवार रघुबीर सिंह राजासांसी ने एसजीपीसी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ पर निशाना साधाते हुए कहा कि वह 16 तारीख को श्री अकाल तख्त साहिब में 2  घंटे के लिए अवतार सिंह मक्कड़ का इंतज़ार करेंगे, ताकि जमीनों के गबन की बात स्पष्ट हो सके.  उनहोंने कहा कि अवतार सिंह मक्कड़ गुरुधामों की जगह  प्राइवेट ट्रस्ट को दे रहे है, जोकि गुरुद्वारा एक्ट के खिलाफ है और अवतार सिंह मक्कड़ उन के सवालों का जवाब दें तन कि साडी बात संगत के सामने आ सके. 
       शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को ले कर प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ पर मोर्चा खोलते हुए राजासांसी से पंथक मोर्चा के उम्मीदवार रघुबीर सिंह राजा सांसी ने यह सारा मामला मिडिया के सामने रखा. एक विशेष प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह गुरुद्वारा साहिब की ज़मीन को निजी ट्रस्ट के हवाले कर रहे हैं.  उनहोंने कहा कि अवतार सिंह मक्कड़ कि तरफ से गुरुधामों की जगह  प्राइवेट ट्रस्ट कोइस तरह जमीन दिया जाना  गुरुद्वारा एक्ट के खिलाफ है, उन्होंने कहा, कि पिछले आठ साल से जो गुरुधामों की ज़मीनों का गबन हो रहा है, उसके लिए अवतार सिंह मक्कड़ से जवाब लेने के लिए वह 16 तारीख को सुबह 10  बजे से ले कर 12  बजे तक श्री अकाल तखत साहिब में अवतार सिंह मक्कड़ का इंतज़ार करेंगे, ताकि अवतार सिंह मक्कड़ वहां आ कर उन के सवालों का जवाब दे सके, उन्होंने कहा कि जो आंकड़े अवतार सिंह मक्कड़ दे रहे है वह बिलकुल गलत है, जिस के चलते वह श्री अकाल तख्त साहिब में उन का इंतज़ार करेंगे, और वह सारे पैसों का हिसाब-किताब उनके सामने रखना चाहते है.

यह सरकार अब तक की सब से भ्रष्ट्र सरकार


अमृतसर में कांग्रेस ने किया डी,सी दफ्तर का घेराव   अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग
पंजाब भर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज डी,सी दफ्तरों का अकाली दल के खिलाफ घेराव किया, जिस के चलते आज अमृतसर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमृतसर के डी,सी दफ्तर का घेराव कर  अकाली दल के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया गया, उन का कहना है, कि यह सरकार अब तक की सब से भ्रष्ट्र सरकार है. कार्यकर्तायों में बहुत जोश था.
अमृतसर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज पंजाब प्रदेश कमेटी के प्रधान कैप्टन अमरेंदर सिंह के आह्वान पर डी,सी दफ्तर का घेराव कर इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जम कर नारे बाज़ी की, इस मौके पर अमृतसर के कांग्रेस के प्रधान भी इस मौके पर मौजूद थे, इस मौके पर कांग्रेस देहाती के प्रधान हरप्रताप सिंह अजनाला ने डी,सी दफ्तर के घेराव बारे जानकारी देते हुए बताया, कि पंजाब की अकाली सरकार अब तक की सब से भ्रष्ट्र सरकार है और वह सरकार को जगाना चाहते है, कि जो भ्रष्ट्राचार इस सरकार के राज़ में हुआ है, ऐसा कभी नहीं हुआ और आज वह एक चेतावनी देने के लिए यहाँ आये है, उन्होंने कहा, कि जो पिछले कुछ समय में आम जनता पर झूठे मामले दर्ज करवाए गए है, वह इस का जवाब चाहते है और आज सरकार ने सब जगहों पर कब्ज़ा किया हुआ है, उन्होंने भ्रष्ट्राचार बारे जानकारी देते हुए बताया, कि जो सरकार भ्रष्ट्राचार की बात कर रही है, वह गलत है क्यों कि जो खुद भ्रष्ट्र हो वह भ्रष्ट्राचार की बात न करे और आने वाले समय में विधान सभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनायेगी, साथ ही इस मौके पर कई आला नेता इस मौके पर मौजूद थे और वहीँ उन्होंने यहाँ जनता को संबोधित भी किया.

आठ वेगन माल गाडी चलाने पर विचार


भारत-पाक रेलवे अधिकारीयों के दरम्यान हुई मीटिंग
 अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग
देश की सीमा पर आज भारत के रेल अधिकारीयों और पकिस्तान के रेल अधिकारीयों की एक अहम मीटिंग वाघा सीमा पर हुई, जिस में पकिस्तान के लाहौर डिवीजन की रेल के उच्च अधिकारी और भारत की तरफ से फिरोजपुर डिवीजन  के अधिकारीयों ने भाग लिया, मीटिंग के तहत आने वाले समय में दोनों देशों के  दरम्यान व्यापार को बढाने के लिए आठ व्हीलर वैगन चलने पर जोर दिया गया.
अमृतसर के नज़दीक वाघा सीमा पर लाहौर रेलवे डिवीजन के सुपरिडेंट का एक विशेष दल वाघा सीमा के रास्ते भारत पहुंचा, जहाँ वह भारत के रेलवे फीरोजपुर  मंडल के अधिकारीयों के साथ मिला और एक विशेष मीटिंग दोनों देशो के अधिकारीयों के बीच में हुई, जिस में भारत और पकिस्तान के बीच चल रही दोस्ती की ट्रेन समझौता एक्सप्रेस में आ रही मुश्किलों पर चर्चा की गयी, इस मौके पर भारत के कस्टम अधिकारी भी इस मीटिंग में मौजूद थे, वहीँ इस विशेष मीटिंग में पिछले दिनो रेल के रास्ते से आई  हेरोइन, हथियार और जाली करंसी का मुख्य मुद्दा रहा,  इस के साथ समझौता के रास्ते कुछ हथियार भी भारत में आये थे, उस को भी भारत के द्वारा इस विशेष मीटिंग में रखा गया, वहीँ दोनों देशों ने इस मीटिंग में व्यापार को और बढाने के लिए कुछ नए प्रस्ताव भी सामने रखे, वहीँ इस मौके पर फिरोजपुर मंडल  के डी,आर, एम विश्वेश चौबे ने मीटिंग की जानकारी देते हुए बताया कि इस मीटिंग में दोनों देशों के अधिकारीयों के द्वारा माल गाडी में नए डिब्बे लाने पर विचार किया गया है, जिस के तहत आने वाले समय में आठ व्हीलर वैगन चलने पर जोर दिया गया है, वहीँ उन्होंने बताया, कि इस आठ  व्हीलर  के आने से माल ढाई गुना ज्यादा जा सकेगा, जिस से व्यापारियों को फायदा मिलेगा
      वहीँ इस मौके पर कस्टम के डिप्टी कमिश्नर विनोद खोसला ने भी आपनी मुश्किलों को पकिस्तान रेल अधिकारीयों  के आगे रखा, उन्होंने अपनी  मुश्किलों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि  समझौता एक्सप्रेस भारत में समय से नहीं आती, जिस के कारण उन को उस की चेकिंग करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, वहीँ दूसरी ओर पकिस्तान ने माल गाडी को शाम को 6  बजे भेजने का प्रस्ताव रखा था, जो कि कस्टम के अधिकारीयों ने खारिज कर दिया, उन्होंने बताया, कि वह किसी भी माल गाडी को शाम 4  बजे के बाद भारत में नहीं लेंगे, क्यों कि उन को गाडी की चेकिंग करने में असुविधा होगी, जिस के लिए उन्होंने पकिस्तान के अधिकारीयों को सुबह जल्दी ट्रेन भेजने की बात कही और साथ ही बीते समय में पकिस्तान की तरफ से आ रही हेरोइन पर भी आपनी शिकायत रखी
    वहीँ दूसरे ओर इस पूरे मामले में लाहौर रेलवे डिवीजन के सुपरिडेंट  मोहम्मद जावेद  अनवर ने मीटिंग की जानकारी देते हुए बताया, कि आज वह भारत में यहाँ पर रेल के अधिकारीयों के साथ एक विशेष मीटिंग के तहत यहाँ आये है और यहाँ पर दोनों देशों के बीच व्यापार को बढाने में विचार किया गया  और जल्द ही दोनों देशों के बीच में माल गाड़ी को आठ वेगन माल गाडी चलाने पर विचार किया गया है, साथ ही उन्होंने पकिस्तान की गाडियां बारे बताया, कि पकिस्तान की तरफ से जो गाडियां चल रही है, वह अब खराब हो चुकी है, जो कि चलने के काबिल नहीं है, दोनों देशों का रेल के रास्ते से व्यापार बढाने की कोशिश की जा रही है, जिस के कारण अब दोनों देशों के अधिकारी आपस में 8  व्हीलर  वेगन चलने की बात देश की सरकारों से करेंगे, ताकि इन डिब्बो से दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ सके, वहीँ पिछले कुछ समय से  समझौता एक्सप्रेस के ज़रिये आई हेरोइन  और हथियार आने की बात को पहले तो रेलवे के अधिकारी इन्कार करते हुए नज़र आए, लेकिन आपनी गलती को छिपाने के लिए दबी जुबान में उन्होंने बताया,  कि मीडिया के हवाले से उन को पता चला था, कि इस तरह ट्रेन के रास्ते हेरोइन और हथियार गए है और इस मामले की जांच कर रहे है, उस में जो भी दोषी पाया गया उस पर कार्यवाही की जाए गी
     फिलहाल समझौता एक्सप्रेस के रास्ते आ रही हेरोइन और हथियार आने के मामले में पला झाड़ते हुए नज़र आए, लेकिन व्यापार को बढाने के लिए 8  व्हीलर वैगन चलने की बात को ले कर अब देखना यह होगा, कि कब इन दोनों देशों के बीच यह 8  व्हीलर वैगन चले गी, जिस से कि दोनों देश के व्यापार को बढाया मिल सके.

Wednesday, September 14, 2011

सरदार बादल अपने टी,वी चैनल पर बहस कर के देख लें


चुनावी जंग तेज़:सरना ने अमृतसर पहुंच कर दी चुनौती      
          अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग की ख़ास रिपोर्ट   
पंजाब में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की चुनावी जंग जोरों पर है. इस लिए इन चुनावों के चलते आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है, दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने  एक बार फिर अकाली दल बादल पर अपना निशाना साधा और कहा कि पंजाब के मुख्य मंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल के पास केवल राजनैतिक मुद्दा है न कि धार्मिक मामलों या फिर एसजीपीसी का कोई मुद्दा.इस मामले पर मुख्यमन्त्री प्रकाश सिंह बादल को खुली चुनौती देते हुए उन्होंने साफ कहा कि वह किसी समय अपने टी,वी चैनल पर आमने -सामने बैठ कर बहस कर के देख ले. गौरतलब है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 18 सितम्बर को चुनाव होने जा रहे है इस लिए यह चुनावी जंग अपनी चरम सीमा पर है.
 दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने एक प्रेस वार्ता के दौरान आज पंजाब की सत्ता धारी पार्टी अकाली दल पर निशाना साधते हुए कहा, कि पंजाब में इस बार पंथक मोर्चे कि तरफ से भी इस चुनाव में उम्मीदवार खड़े किये गए है और पंजाब के मुख्य मंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल के पास हमारे प्रत्याशियों का मुकाबिला करने के लिए कोई धार्मिक मुद्दा नहीं है.  उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि श्री बादल और उनकी टीम के पास केवल राजनैतिक मुद्दा है, उन्होंने कहा, कि वह केवल आटा-दाल की बात कर रहे है और पंथक मोर्चे को कांग्रेस का एजेंट बता रहे है,  उन्होंने कहा, कि वह बी,जे,पी और आर,एस,एस, के एजेंट हैं और उनके द्वारा ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर बी,जे,पी और आर,एस,एस, का कब्जा बहुत पहले से ही हुआ हुआ है.   वह शुरू से ही अकाली नही है, वह सिख कौम को खत्म करने में तुले हुए है, लेकिन हम उन्हें कामयाब नही होने देगे और हमारी पार्टी एसजीपीसी के  चुनावों में शानदार जीत हासिल करेगी, उन्होंने कहा, कि चुनाव कमिश्र्नर के पास जो उनके विरुद्ध शिकायते गई है, उसके विरुद्ध कारवाई होनी चाहिए नही तो आने वाले दिनों में सिख कौम में रोष देखने को मिलेगा, जिसके जिम्मेदार पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल होगे, उन्होंने इस चुनाव बारे कहा, कि हमारी लड़ाई धर्म बचाने के लिए है और उनकी लड़ाई दुबारा सता हासिल करने की है, उन्होंने अपनी  पार्टी के लिए लोगो से वोट मांगने की अपील भी की. 
    शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी  के चुनाव लड़ रहे पंथक दल के उम्मीदवार प्रदीप सिंह वालिया ने अकाली दल के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए बताया कि अकाली दल एसजीपीसी के चुनाव जीतने के लिए अपनी पार्टी के अफसर लगा रहा है जिसका सबूत हमारे पास है.

पन्द्रह दिन क्यों वर्ष में हिन्दी आती याद?

 चित्र प्रवक्ता.कॉम से साभार 
राज काज के काम हित हिन्दी है स्वीकार।
लेकिन विद्यालय सभी हिन्दी के बीमार।।

भाषा तो सब है भली सीख बढ़ायें ज्ञान।
हिन्दी बहुमत के लिए नहीं करें अपमान।।

मंत्री की सन्तान सब अक्सर पढ़े विदेश।
 
भारत में भाषण करे हिन्दी में संदेश।।

दिखती अंतरजाल पर हिन्दी नित्य प्रभाव।
लेकिन हिन्दुस्तान में है सम्मान अभाव।।

सिसक रही हिन्दी यहाँ हम सब जिम्मेवार।
करो राष्ट्र-भाषा इसे ऐ दिल्ली सरकार।।

पन्द्रह दिन क्यों वर्ष में हिन्दी आती याद?
 
हो प्रति पल उपयोग यह सुमन करे फ़रियाद।। 


श्यामल सुमन
09955373288

Tuesday, September 13, 2011

सफल हुयी कोशिशें-कबूल हुई दुआएं


17 भारतीय की रिहाई के बाद परिवारों में ख़ुशी की लहर
 अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग     
2009 में पकिस्तान के नागरिक की हत्या के आरोप में फसे 17 भारतीय की रिहाई को मंजूरी मिल गयी है, आज जब शारजाह की अदालत में इन की रिहाई हुई तब इन के परिवारों में ख़ुशी की लहर पैदा हो गई, वहीँ  17 भारतीयों में एक का नाम है राम सिंह जो इन 17  भारतीयों में से एक है. 

राम सिंह का परिवार जिन के चेहरे पर आज एक अलग सी ख़ुशी की लहर पैदा हुई है, क्यों कि आज इन का बेटा मौत के मुह से बाहर आया है, दरअसल पाकिस्तान नागरिक की हत्या के आरोप में 17 भारतीयो नागरिक को मौत की सजा सुनायी गयी थी, लेकिन आज रिहाई ने एक माँ की ममता का आँचल भर दिया है, राम सिंह के पिता पंजाब पुलिस में हवालदार है और उन्होंने आपने बेटे को कमाई के लिए विदेश भेजा था, लेकिन दुबई पहुँचने के 6 महीने के बाद उन का बेटा लापता हो गया, वहीँ कड़ी मुश्कत के बाद उन को जब पता चला, कि उन के बेटे पर हत्या का मामला दर्ज हुआ है, तब से ले कर आज तक इस परिवार में गम का माहौल छाया हुआ था, लगभग डेढ़ साल से यह परिवार एक ऐसे डर में जी रहा था, जिस की कल्पना भी नहीं की जा सकती, लेकिन आज एक रिहाई के सन्देश ने इस परिवार में एक नई उम्मीद पैदा कर दी है, राम सिंह के पिटा मलकीत सिंह का कहना  है, कि जब उन को पता चला कि उन का बेटा जेल में है, उन्होंने आपने दूसरे बेटे गुरनाम सिंह  को भी वहां भेज दिया कि शायद वह उस के बेटे को बचा सके, लेकिन शारजाह की अदालत के ताना शाही क़ानून के आगे उस की कुछ न चल सकी, लेकिन आज दुबई में भारतीय मूल के एस.पी.एस. ओबराय के पर्यटन से अब उन का बेटा वापिस आ रहा है, वहीँ उनके परिवार को आज बहुत ख़ुशी है और आज वाहेगुरु के आगे अरदास कर आपने बेटे की अच्छी जिन्दगी के लिए दुआ माँगी, यह ही नहीं ख़ुशी में उन्होंने आज लडू बाँट  कर आपनी ख़ुशी ज़ाहिर की.

वहीँ एक माँ आज आपने बेटे की तस्वीर को देख कर खुश है और आज आपने बेटे की तस्वीर से प्यार कर रही है, इस दौरान राम सिंह मी माँ  गुरजीत  कौर का कहना है कि आज फिर मेरे बेटे का जन्म हुआ है  और आज जब उस की रिहाई की खबर आई है,  उन के लिए आज यह सब से बड़ा दिन है और अब वह अपने घर वापिस आ रहा है, यह ख़ुशी उस के जन्म से भी ज्यादा है और बेटे के घर आने पर उस के लिए सुन्दर सुन्दर खाना बनाएगे, उसके स्वागत के लिए घर में आतिशबाजी चलाएंगे और गुरु घर में जा कर वाहेगुरु का आशीर्वाद लेगे, और अब उस की हसरत है कि उसका बेटा जल्द से जल्द घर आए.

      फिलहाल इस रिहाई के संदेश ने आज जहाँ इन् 17 परिवारों में एक खुशी की लहर पैदा हुई है, लेकिन अब एक सवाल यह पैदा होता है, कि क्या विदेश में भारतीय कितने सुरक्षित है, जहाँ इस तरह के तुगल्की फरमान किस तरह से इन् 17 भारतियों की जिन्दगी मुश्किल में डाल देती है.

अब पंजाब कांग्रेस चलेगी अन्ना के रास्ते पर !


पंजाब भर में कांग्रेस करेगी डी.सी. दफ्तरों का घेराव 
  अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग 
पंजाब भर में कांग्रेस के कार्यकर्त्ता 15 सितम्बर को अपने अपने शहरों के डी.सी. दफ्तरों का घेराव करेंगेयह जानकारी अमृतसर देहाती के प्रधान हरप्रताप सिंह अजनाला ने कार्यकर्ताओं के साथ एकविशेष मीटिंग में दी  
           पंजाब में राजनैतिक सरगर्मियां दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है, जिस के कारण राजनीतिक  पार्टीयाँ एक-दूसरे पर राजनीतिक वार कर रही है, वहीँ अब राजनैतिक पर अन्ना हजारे का साथ देने के मुद्दे पर अब कांग्रेस ने अकाली दल पर निशाना साधा है, क्यों कि अकाली दल की सरकार खुद भ्रष्ट्राचार में सलिप्त है और साथ ही यह सरकार जो  भ्रष्ट्राचार कर रही है यह जो  भ्रष्ट्राचार का सन्देश दे रहे है यह गलत है, यह  जानकारी अमृतसर देहाती के प्रधान हरप्रताप सिंह अजनाला ने कार्यकर्ताओं के साथ एक विशेष मीटिंग में दी और इस दौरान उन्होंने कहा, कि जिस के चलते वह   15 सितम्बर को पंजाब के हर शहर में डी,सी दफ्तर के आगे धरना देंगे, और इस सरकार के कारनामे आम जनता के आगे रखेंगे, उन्होंने कहा कि जो पिछले समय में आम जनता पर झूठे पर्चे हुए है, वह इस की जांच चाहते है और वह चाहते है, कि जो यह मामले दर्ज किये गए है उन पर न्यायिक जांच होनी चाहिए और इस के लिए वह डी,सी साहिब को एक विशेष ज्ञापन भी देंगे, ताकि इस सरकार पर कार्यवाही हो सके.