Sunday, September 26, 2021

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज द्वारा एक और पहल

Sunday: 26th September 2021 at 04:12 PM WhatsApp

चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस के लिए किया वॉक एथन का आयोजन 


लुधियाना
: 26 सितंबर 2021: (प्रदीप शर्मा इप्टा//पंजाब स्क्रीन)::

जब झुलसा देने वाली गर्मी से ज़िंदगी मुश्किल हो जाती है तो सितंबर महीना आता है। इस महीने में ही इस गर्मी से छुटकारा मिलने की ाशन बंधती है। हल्की सी सर्दी दस्तक देने लगती है। तरबतर कर देने वाला पसीना अतीत की बात होने लगता है। इसी मीठे से मौसम में जागती है चेतना। ज़िंदगी की चेतना। बचपन में होने  के ले कर जागरूकता पैदा करने के लिए इसी महीने को चुना गया है। इस हीने में इस कैंसर से बचाव की बातें होती हैं। प्रयास तेज़ किये जाते हैं। सीएमसी अस्पताल ने भी ीा मकसद को ले कर एक सर अर्थात वाक् का आयोजन किया। 

थीम था कि सितंबर बचपन का कैंसर जागरूकता महीना है। कैंसर को लेकर पैदा हुए डॉ को खत्म करने और चेतना जगाने का मिशन ज़ोर ोकड़ता जा रहा है। समाज और समुदाय के बीच जागरूकता फैलाने के लिए, बाल चिकित्सा सर्जरी विभाग ने राख बैग से सीएमसी तक बचपन के कैंसर जागरूकता अभियान का आयोजन किया। यह आयोजन बहुत ही सफल भी रहा।  

इस वॉक में 300 मेडिकल और नर्सिंग के छात्र शामिल हुए। साथ ही नर्सिंग कॉलेज के 50 वरिष्ठ डॉक्टरों और फैकल्टी ने भी भाग लिया। एडीसी शहरी विकास श्री संदीप कुमार आईएएस मुख्य अतिथि थे और उन्होंने वॉक का उद्घाटन भी किया। 

कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज, डीएमसी की प्राचार्य डॉ ट्रिजा जीवन भी मौजूद थीं और उन्होंने वॉक में भाग लिया।रखबाग में एक छोटा सा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था और बचपन के कैंसर से बचने वाले बच्चों को टेस्टोमोनी दिए गए थे। 

इस वॉक का स्वागत नेचर्स ग्रुप ने जगराओं ब्रिज, फील्ड गंज मार्केट में राज करियाना स्टोर और ब्राउन रोड पर कलवरी चर्च में भी किया। इससे से बहुत से स्थानीय लोग भी इससे जुड़े। प्रतिभागियों के रास्ते में कलवारी चर्च और अन्य गैर सरकारी संगठनों द्वारा गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा की गई। 

डॉ विशाल माइकल ने बचपन के कैंसर के शुरुआती लक्षण बताए और इस बात पर जोर दिया कि किसी भी बच्चे की मौत बचपन के कैंसर से नहीं होनी चाहिए। डॉ विलियम भट्टी ने बताया कि मरीज सीएम फंड और पीएम फंड का लाभ उठा सकते हैं और इलाज के खर्च की चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि बहुत से एनजीओ भी बचपन के कैंसर के मरीज की मदद करते हैं। बाल चिकित्सा सर्जरी विभाग के पास बचपन के कैंसर के इलाज के लिए सभी उन्नत सुविधाएं हैं। वॉक के सभी प्रतिभागियों के लिए सीएमसी में जलपान और नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। इस वॉकथॉन का आयोजन डॉ विशाल माइकल, डॉ तन्वी गोयल, डॉ निखिल, डॉ स्वाति और श्री वरुण हेनरी द्वारा किया गया था।   

No comments: