Friday, February 14, 2014

‘यूनेस्‍को’ की सूची में स्‍मारकों को शामिल किया जाना

14-फरवरी-2014 14:26 IST
डेढ़ साल से भी ज्‍यादा का समय लगता है
संस्‍कृति मंत्री श्रीमती चंद्रेश कुमारी कटोच ने लोकसभा में बताया है कि डोजियर प्रस्‍तुत करने से ही किसी स्‍थल का विश्‍व विरासत सूची में शामिल होने की गारंटी नहीं होती। डोजियर प्रस्‍तुत करने के बाद डेढ़ साल से भी ज्‍यादा का समय लगता है। यह आईसीओएम ओएम मिशन के मूल्‍यांकन रिपोर्ट, विश्‍व विरासत समिति के निर्णय पर निर्भर करती है जो प्रत्‍येक बिन्‍दु/मुद्दे को बहुत बारीकी से देखती हैं अर्थात अशोधित वैश्‍विक मूल्‍य, स्‍थल की अखंडता और प्रामाणिकता, प्रबंधन तंत्रों, कानूनी प्रावधानों, स्थल की संपत्‍ति और मध्‍यमवर्ती क्षेत्र से संबंधित मुद्दे आदि।

नालंदा स्‍थित उत्‍खनित अवशेषों संबंधी डोजियर को वर्ष 2015 में सांस्कृतिक वर्ग के अंतर्गत प्रस्‍तुत किए जाने का प्रस्‍ताव है।
भारत की और से विश्‍व विरासत सांस्‍कृतिक और प्राकृतिक स्‍थलों की सूची
क्रम
संख्‍या
स्‍मारक / स्‍थल का नाम
राज्‍य
1.
अजन्‍ता गुफाएं (1983)
महाराष्‍ट्र
2.
एलोरा गुफाएं (1983)
महाराष्‍ट्र
3.
आगरा किला (1983)
उत्‍तर प्रदेश
4.
ताजमहल (1983)
उत्‍तर प्रदेश
5.
सूर्य मंदिर, कोणार्क (1984)
ओडि‍शा
6.
स्‍मारक समूह, महाबलीपुरम (1984)
तमिलनाडु
7.
चर्च तथा कॉन्‍वेंट, गोवा (1986)
गोवा
8.
मंदिर समूह, खजुराहो (1986)
मध्‍य प्रदेश
9.
स्‍मारक समूह, हम्‍पी (1986)
कर्नाटक
10.
स्‍मारक समूह, फतेहपूर (1986)
उत्‍तर प्रदेश
11.
मंदिर समूह, पट्टडकल (1987)
कर्नाटक
12.
एलिफेंटा गुफाएं (1987)
महाराष्‍ट्र
13.
तंजावुर, गंगईकोंडाचोलापुरम तथा दारासुरम स्‍थित महान जीवित चोल मंदिर (1987 तथा 2004)
तमिलनाडु
14.
बौद्ध स्‍मारक, सांची (1989)
मध्‍य प्रदेश
15.
हुमायूं का मकबरा, दिल्‍ली (1993)
दिल्‍ली
16.
कुतुब मीनार परिसर, दिल्‍ली (1993)
दिल्‍ली
17.
प्रागैतिहासिक शैलाश्रय, भीमबेटका (2003)
मध्‍य प्रदेश
18.
चम्‍पानेर – पावागढ़ पुरातत्‍वीय उद्यान (2004)
गुजरात
19.
लाल किला परिसर, दिल्‍ली (2007)
दिल्‍ली
20.
राजस्‍थान के पहाड़ी किले (चित्‍तौड़गढ़, कुम्‍भलगढ़, जैसलमेर, रणथम्‍भौर, आमेर और गगरौन किले) (2013)
(आमेर और गगरौन किले राजस्‍थान राज्‍य पुरातत्‍व और संग्रहालय के संरक्षणाधीन हैं।)
राजस्‍थान


(रेल मंत्रालय के संरक्षणाधीन)
21.
भारत का पर्वतीय रेलवे (दार्जिलिंग, 1999), नीलगिरि (2005), कालका-शिमला (2008)
पश्‍चिम बंगाल, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश
22.
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (पूर्व विक्‍टोरिया टर्मिनस), (2004)
महाराष्‍ट्र


(बोधगया मंदिर प्रबंधक समिति के संरक्षणाधीन)
23.
महाबोधि मंदिर, बोधगया (2002)
बिहार


राजस्थान राज्‍य पुरातत्‍व और संग्रहालय विभाग के संरक्षणाधीन
24.
जन्‍तर मन्‍तर, जयपुर (2010)
राजस्‍थान


प्राकृतिक स्‍थल (पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के संरक्षणाधीन)
25.
काजीरंगा राष्‍ट्रीय उद्यान (1985)
असम
26.
मानस वन्‍यजीव अभ्‍यारण्‍य (1985)
असम
27.
केवला देव राष्‍ट्रीय उद्यान (1985)
राजस्‍थान
28.
सुन्‍दरबन राष्‍ट्रीय उद्यान (1987)
पश्‍चिम बंगाल
29.
नन्‍दादेवी और वैली ऑफ फलावर्स राष्‍ट्रीय उद्यान (1988, 2005)
उत्‍तराखण्‍ड
30.
पश्‍चिमीघाट (2012)
कर्नाटक, केरल, महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु


विभिन्‍न मंत्रालयों/राज्‍यों से प्राप्‍त प्रस्‍तावों का ब्‍यौरा जिन्‍हें सरकार द्वारा यूनेस्‍कों को सौंपा गया है और उनकी वर्तमान स्‍थिति (पिछले 3 वर्षों का)
क्रम सं0
संपत्‍ति का नाम
वर्ष
वर्तमान प्रास्‍थिति
1.
शांतिनिकेतन
2010
नाम वापिस ले लिया गया है।
2.
पश्‍चिमी घाट
2010
वर्ष 2012 में शामिल किया गया।
3.
राजस्‍थान के पहाड़ी किले
2011
वर्ष 2013 में शामिल किया गया।
4.
हैदराबाद के कुतुब शाही स्‍मारक
2011
विश्‍व विरासत सूची में शामिल होने हेतु विचाराधीन।
5.
माजुली नदी द्वीप-एक सांस्‍कृतिक परिदृश्‍य
2012
मार्च, 2012 में विश्‍व विरासत केंद्र से वापिस लौटा दिया गया था क्‍योंकि वह 2011 के अद्यतन प्रचालनात्‍मक दिशा-निर्देशों के अनुसार पूर्ण नहीं था। चूंकि 2011 में यूनेस्‍को के प्रचालनात्‍मक दिशा-निर्देशों में और अधिक संशोधन किया गया है, संपूर्ण नामांकन डोजियर को अद्यतन दिशा-निर्देशों के अनुसार तैयार किया जाना अपेक्षित है जो कि एक लंबा काम है। असम राज्‍य सरकार को संशोधित डोजियर तैयार करना है तथा संशोधित डोजियर को शीघ तैयार करने के लिए राज्‍य सरकार के साथ इस मामले का अनुशीलन किया जा रहा है।
6.
ग्रेट हिमालयन राष्‍ट्रीय उद्यान (प्राकृतिक/मिश्रित)
2012
विश्‍व विरासत सूची में शामिल होने हेतु विचाराधीन।
7.
रानी की- वाव
2013
विश्‍व विरासत सूची में शामिल होने हेतु विचाराधीन।
8.
कंचनजंगा राष्‍ट्रीय उद्यान (प्राकृतिक/मिश्रित)
2013
विश्‍व विरासत सूची में शामिल होने हेतु विचाराधीन।
9.
दिल्‍ली शाही राजधानी नगर
2014
जनवरी, 2014 में विश्‍व विरासत सूची में शामिल होने के लिए प्रस्‍तुत किया गया।
10.
द विक्‍टोरियन एण्‍ड आर्ट डीको इ्ंसेबल ऑफ मुंबई
2014
जनवरी, 2014 में विश्‍व विरासत सूची में शामिल होने के लिए प्रस्‍तुत किया गया।
11.
पडकल में स्‍मारकों के समूह का प्रसार
2014
जनवरी, 2014 में विश्‍व विरासत सूची में शामिल होने के लिए प्रस्‍तुत किया गया।
 ***
वि.कासोटि‍या/पंकज/रुपेन-647

No comments: