Tuesday, April 16, 2019

संस्कार भारती ने किया लुधियाना के मल्टीपर्पज़ स्कूल में विशेष आयोजन

जलियांवाला बाग़ के शहीदों की याद में खेला गया विशेष नाटक 
लुधियाना: 16  अप्रैल 2019: (प्रदीप शर्मा//मीडिया लिंक रविंद्र//पंजाब स्क्रीन)::
जलियांवाला बाग के 100 वर्ष पूरे होने पर शहीदों को याद करने का सिलसिला निरंतर जारी है। इसी सिलसिले में एक विशेष आयोजन आज लुधियाना के सबसे पुराने शिक्षण संस्थान गौरमिंट मल्टीपरपज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संस्कार भारती नामक संगठन ने स्कूल के सहयोग से कराया गया। इस आयोजन में जानीमानी पंजाबी लेखिका डाक्टर गुरचरण कौर कौचर मुख्या अतिथि के रूप में शामिल हुई। प्रमुख ग़ज़ल गायक सुनील शर्मा, डाक्टर मनोज प्रीत, मैडम संगीता भंडारी, अश्विनी जैन, राकेश जैन इत्यादि बहुत से लोग उपस्थित थे। बीहाइव थियेटर ग्रुप की तरफ से सिकंदर के निर्देशन में एक विशेष नुक्क्ड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। यह नाटक जलियांवाला बाग़ के शहीदों को समर्पित था। इसके प्रस्तुतिकरण में नाटय मंचन नामक संगठन ने विशेष भूमिका अदा की। इन्हीं कार्यक्रमों के सिलसिले में स्कूल के बच्चों द्धारा गीत संगीत भी प्रस्तुत किया गया। वाइस प्रिंसिपल संजय द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया। बिहाईव थिएटर के कलाकारों को नगद सहायता राशि दे कर उत्साहित भी किया गया। 
इस सारे आयोजन के पीछे सक्रिय रहने के बावजूद खामोश रह कर प्रयास करने वाली शख्सियत हैं डाक्टर बबीता जैन।  संस्कार भारती की लुधियाना की अध्यक्षा और पंजाब की साहित्य व मातृ शक्ति की राज्य प्रमुख डाक्टर बबीता जैन ने इस अवसर पर इस कार्यक्रम के ज़रिये आज की युवा पढ़ी को देश भक्ति के संस्कार देना ही हमारा लक्ष्य है। मंच संचालन डाक्टर मनोज प्रीत ने किया। इस अवसर पर संस्कार भारती के बहुत से सहयोगी संगठन और व्यक्ति भी मौजूद थे। स्कूल के प्रिंसिपल जगदेव सिंह सेखों ने भी बच्चों के प्रोग्राम की सराहना की और उनका हौंसला बढ़ाया। इस मौके पर सुश्री सरिता जैन, नीलम भागीरथ, आराधना, जगदीप, अर्शदीप, राजविंदर कौर, प्रभजोत, रचना, जस्मीन कौर, जसप्रीत कौर, वनिता, हरबंस कौर, पवन गिल, बबीता पठानिया, जगदीश कुमार, दवेंद्र, मोनिका और अन्य स्टाफ सदस्यों ने बहुत जोशो खरोश के साथ भाग लिया। 

1 comment:

Anonymous said...

Hello everyone, it's my first pay a visit at this web page,
and article is truly fruitful designed for me, keep up posting these
articles.