Thursday, October 06, 2016

"हाइपरटेन्षन के इलाज के लिए आज कल के निधारित लक्ष्य"

Thu, Oct 6, 2016 at 11:34 AM
CMC: डॉ.कमल.के सेठी लोबो मेमोरियल में करेंगे विस्तृत चर्चा
लुधियाना: 6 अक्टूबर 2016: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो): 
क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल, लुधियाना और डॉ. लोबो मेमोरियल ट्रस्ट, लुधियाना की तरफ से इस बार भी डॉ.एल.एच लोबो मेमोरियल ओरेशनक आयोजन करवाया जा रहा है। गौरतलब है कि डा. लोबो सी.एम.सी के पहले भारतीय प्रिन्सिपल थे। उनकी याद में हर वर्ष एक वक्तृत्व अर्थात Oration का आयोजन किया जाता है। इस बार भी उस परम्परा को निभाते हुए इस आयोजन को यादगारी बनाया जायेगा। 
इस बार पदमश्री  प्रोफेसर कमल. के सेठी, जो के भारत की कारडीयालजी सोसाइटी के पूर्व-अध्यक्ष थे  और अब दिल्ली में कारडीयालजी के हार्ट और लंग्ज़ इन्स्टिट्यूट के डाइरेक्टर हैं इन आयोजन में मुख्य वक्तव्य देंगें। 
इस बार 34वें लोबो मेमोरियल में वह अपना भाषण 8 अक्टोबर , 2016 को देंगे जिसका शीर्षक होगा     
वक्तृत्व  के बाद वैज्ञानिक परिसंवाद किया जाएगा जिसका शीर्षक "कारडीयालजी में आधुनिक प्रग्रति" होगा।प्रोफेसर प्रमेश कावॅऊर-डायरेक्टर कार्डियाक सर्वीसज़, वेस्टमीड हॉस्पिटल, सिडनी ऑस्ट्रेलिया, इस मौके पे विचार-गोष्ठी करेंगे। 
डॉ. रजनीश काल्टन, जो के सी. एम. सी. कारडीयालजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर व हेड हैं, ने बताया कि इस मौके पर कारडीयोंलिजी के क्षेत्र से जुड़े कई अनुभवी विशेषज्ञ, इलाज में आधुनिकता और दिल के इलाज के बारे में जानकारी देंगे।

यह लोबो मेमोरियल औरवैज्ञानिक परिसंवाद सी.एम.सी. के डाइरेक्टर डॉ. अब्राहम जी थॉमस की सरपरस्ती में करवाई जा रही हैं|

No comments: