Wednesday, March 19, 2014

पुलिस ने किया सुक्खा गिरोह को पकड़ने का दावा

कई खतरनाक हथियार और कारतूस भी बरामद किये
लुधियाना: 19 मार्च 2014: (रेकटर कथूरिया//पंजाब स्क्रीन): 
गैर अकाली प्रत्याशियों की ओर से अमन कानून की बिगड़ती हालत और लगातार हो रही वारदातों को लेकर पुलिस की तीखी आलोचना से बुरी तरह खराब हो राजहि छवि के चलते पुलिस ने अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज की है। पुलिस ने इस का ब्यौरा आज बाद दोपहर एक प्रेस कांफ्रेंस में किया। पंजाब की लुधियाना पुलिस ने पंजाब व इसके आस पास के राज्यों में डकैती व लूट पाट की वारदातों को अंजाम देने वाले "सुखा बाड़ेवाल गैंग" नामक एक खतरनाक गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। लुधियाना पुलिस ने पकडे गए गिरोह के इन सदस्यों से कुछ हथियार व ज़िंदा कारतूस भी बरामद किए हैं जिनमें .32 बोर की तीन पिस्तौलें, एक .315 बोर की देसी पिस्टल, एक 12 बोर की बन्दूक और 75 के करीब ज़िंदा कारतूस शामिल है। पुलिस के मुताबिक इस गिरोह से बरामद हुए हथियारों का संबंध इस लोक सभा चुनावों में इस्तेमाल किए जाने का कोई अहम सुराग तो नहीं मिला है लेकिन वो अभी इस पहलु की भी गंभीरता से जांच कर रही है। बहरहाल इस गिरोह के बाकी के अन्य सदस्य पुलिस के गिरफ्त से अभी बाहर है मगर पुलिस जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है। पुलिस के मुताबिक इन पकड़े गए पांच सदस्यों के ऊपर लूट-पाट व डकैती से जुड़े हुए 27 के करीब मुकदमे पहले से ही दर्ज़ है। पुलिस अब इस गिरोह के पकड़े गए सदस्यों से पूछताछ और अपनी आगे की तफ्तीश में जुट गई है। 
इस वीडियो में देखें पुलिस प्रेस कांफ्रेंस के कुछ अंश 



No comments: