Friday, January 24, 2014

शिरडी साईं धाम में द्वारका माई की स्थापना

 Thu, Jan 23, 2014 at 10:48 PM

26 घण्टे तक चला साईं सचरित्र अखंडपाठ 
अमृतसर: 23 जनवरी 2014: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन):
अमृतसर के ग्रीन एवेनू में शिरड़ी के पद चिन्हों के अनुसार मंदिर शिरड़ी साईं धाम में द्वारका माई की स्थापना की गई, जो कि  365 दिन 24 घण्टे चलती रहेगी और इस की भस्म भक्तों को प्रसाद के रूप में बांटी जाए गी, 


  इस समारोह का आरभ्भ 22 जनवरी को साईं चरित्र के अखण्ड पाठ जो कि करीब 26 घण्टे के करीब चला और साईं भक्तों ने इस अखण्ड पाठ में साईं चरित्र का पाठ किया और भजन किया 
  मंदिर शिरड़ी साईं धाम के अध्ययक्ष श्री पवन मेहरा ने बताया, कि अखण्ड पाठ के पश्चात विधि पूर्वक वेद मन्त्रों के उच्चारण के साथ द्वारका माई की स्थापना सम्पूर्ण के बाद बाबा के स्वरूप और चरण स्थापित होने के बाद बाबा की अखण्ड घुनी की भी शुरूआत की गई, जो 365 दिन 24 घण्टे चलती रहेगी और इस की भस्म भक्तों को प्रसाद के रूप में बांटी जाए गी, इस समारोह में शहर के कई गणमान्य हस्तियों ने हिस्सा लिया, समारोह के समापन के बाद विशाल लंगर आयोजन किया गया 
  इस कार्यं की प्रमुख सयोजिका श्री मति पंकज मेहरा के अतिरिक्त श्री श्याम खन्ना, श्री विनय कुमार, श्री अनुभव मेहरा, श्री दीपू, श्री लाला निहाल चंद, भजन गायक श्री सचिन गुप्ता, श्री मति कामना गुप्ता ने विशेष योगदान दिया    

No comments: