Tuesday, August 27, 2013

रसोई गैस सब्‍सि‍डी:देश के 20 जिलों में आधार कार्ड अनिवार्य

27-अगस्त-2013 19:58 IST
प्रत्‍यक्ष लाभ हस्‍तांतरण जि‍लों में आधार अनि‍वार्य 
2.4 मि‍लि‍यन उपभोक्‍ताओं को सब्‍सि‍डी उनके बैंक खातों में 
रसोई गैस के लि‍ए प्रत्‍यक्ष लाभ हस्‍तांतरण योजना देश के 20 जि‍लों में शुरू की गई है। कुल 7.3 मि‍लि‍यन उपभोक्‍ता इसके दायरे में है। बैंक खातों में नकद सब्‍सि‍डी के हस्‍तांतरण के लि‍ए उपभोक्‍ता के पास आधार संख्‍या होनी चाहि‍ए जो उसके बैंक खाते से जुड़ी होनी चाहि‍ए। इसके लि‍ए योजना जारी करने के समय से 3 महीने की अवधि‍ नि‍र्धारि‍त की गई है।
उपरोक्‍त 20 जि‍लों में अब तक 3.5 मि‍लि‍यन उपभोक्‍ताओं ने अपनी आधार संख्‍याओं को रसोई गैस उपभोक्‍ता संख्‍याओं और अपने बैंक खातों से जोड़ दि‍या है। इन 20 जि‍लों में 2.4 मि‍लि‍यन उपभोक्‍ताओं को अपने बैंक खातों के जरि‍ए सीधी सब्‍सि‍डी प्राप्‍त हो रही है। बहरहाल, बाजार मूल्‍य पर रसोई गैस सि‍लेंडर प्राप्‍त करने के लि‍ए आधार संख्‍या की आवश्‍यकता नहीं है।
प्रथम चरण के 20 जि‍लों का ब्‍यौरा इस प्रकार है:-
क्रम संख्‍या
राज्‍यों के नाम
जि‍लों के नाम
1.       
आंध्र प्रदेश
अनंतपुर
2.
चि‍त्‍तूर
3.
पूर्वी गोदावरी
4.
हैदराबाद
5.
रंगारेड्डी
6.
दमन और दीव
दीव
7.
गोवा
उत्‍तरी गोवा
8.
हि‍माचल प्रदेश
बि‍लासपुर
9.
हमीरपुर
10.
मंडी
11.
उना
12.
कर्नाटक
मैसूर
13.
तुमकुर
14.
केरल
पथनमथि‍ट्टा
15.
व्‍यानाड़
16.
महाराष्‍ट्र
वर्धा
17.
पुदूचेरी
पुदूचेरी
18.
पंजाब
नवांशहर
19.
मध्‍य प्रदेश
पूर्वी नि‍माड़(खंडवा)
20.
हरदा
PIB  
वि‍.कासोटि‍या/पांडे/अंबुज-5880

पंजाब: अभी भी नहीं बने सभी के आधार कार्ड 
कहीं जाली आधार कार्डों का आधार तो नहीं बन रहा-चोरी हुआ डाटा ?
सरकारी सब्सिडी के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं-राजीव शुक्ल 

No comments: