Wednesday, November 23, 2011

खालसाई विरासत केंद्र के उदघाटन में अमिताभ बच्चन !

सिख समुदाय में रोष:शिष्टमंडल मिला सिंह साहिब से 
अमिताभ बच्चन शिरकत नहीं करेंगे-कहा सिंह साहिब ने 
अमृतसर//21 नवम्बर//गजिंदर सिंह किंग

खालसाई विरासत केंद्र के उदघाटन को ले कर पंजाब में सियासत गर्मा गयी है, क्यों कि एक तरफ जहाँ अमिताभ बच्चन के इस समारोह में शिरकत करने की बात सामने आ रही है, वहीँ अलग-अलग सिख जत्थेबंदियो द्वारा  इस के ऊपर आपति जताई जा रही है और उन जत्थेबंदियो का कहना है, कि 1984 की नस्ल कुशी के लिए  अमिताभ बच्चन जिम्मेदार है, क्यों कि 1984 में उन्होंने इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद उसकी मृतक शरीर के पास खड़े हो कर खून का बदला खून से लेंगे और छींटे इन के घर में पड़ेंगे का नारा लगा कर देश में दंगे भड़काने में वह उतने ही जिम्मेदार है जितने  कि  बाकी आरोपी है 
       पंजाब सरकार के द्वारा आनदपुर साहिब में  खालसाई विरासत केंद्र के उदघाटन के आने का निमत्रण अमिताभ बच्चन को दिए जाने पर सिख संगत में ख़ासा रोष पाया जा रहा है, इस का अलग-अलग सिख जत्थेबंदियो द्वारा इस के ऊपर आपति के लिए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह को ज्ञापन देकर अमिताभ बच्चन को इस धार्मिक समारोह से दूर रखने की बात कही जा रही है, वहीँ इस मौके पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने प्रेस वार्ता दौरान कहा, कि खालसाई विरासत केंद्र सिख धर्म के लिए एक अनोखा स्थान है और 25 तारीख को इस का उदघाटन होने जा रहा है, जिस में की कई सिख जत्थेबंदियो इस में शिरकत करेंगे, जिस के तहत कई सिख  जत्थेबंदियो के द्वारा यह शिकायत की गयी थी, कि इस समारोह में अमिताभ बच्चन यहाँ पर शिरकत करने आ रहे है, इस के बारे उन्होंने बताया, कि यहाँ पर किसी अमिताभ बच्चन को यहाँ पर आने का निमत्रण नहीं दिया गया है और इस का उदघाटन धार्मिक जत्थेबंदिया द्वारा किया जाए गा और अगर इस समारोह में अमिताभ बच्चन आते है, तब वहां पर पांच सिख साहिबान की मौजूदगी पर उसी वक़्त निमत्रण देने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी
       इस मौके पर ज्ञानी गुरबचन सिंह जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब मे इस के विरुद्ध मांग-पत्र देने आई 1984 के कत्लेआम की मुख्य गवाह बीबी जगदीश कौर का कहना है, कि आज  श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने उन को यह विश्वास दिलाया है, कि  खालसाई विरासत केंद्र के उदघाटन के मौके पर अमिताभ बच्चन शिरकत नहीं करेंगे, उन्होंने अमिताभ बच्चन के बारे कहा, कि उन को समाचार पत्रों के हवाले से यह सूचना मिली थी, कि अमिताभ बच्चन उस खालसाई विरासत केंद्र के उदघाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आ रहे है, यह सूचना मिलते ही मेरे पैरो के नीचे से जमीन खिसक गई, क्यों कि 1984 के कत्लेआम में लोगों को भड़काने के लिए अमिताभ बच्चन उतने ही जिम्मेदार है जितने बाकी आरोपी उन्होंने इंदिरा गांधी के मृतक शरीर के पास खड़े हो कर खून का बदला खून से लेंगे और छींटे इन के घर में पड़ेंगे का  नारा देकर लोगों को उत्साहित किया था, जिस कारण 1984 के सिख कत्लेआम में कई लोग यहाँ पर मारे गए, इस लिए वह अमिताभ बच्चन को सिख कत्लेआम का दोषी मानते है, जिस के चलते उन्होंने आज श्री अकाल तख्त साहिब  के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह को एक विशेष मांग-पत्र दिया और अमिताभ बच्चन को इस धार्मिक समारोह से दूर रहने की बात कही
       वहीँ दूसरी ओर ज्ञानी गुरबचन सिंह जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब मे अमिताभ बच्चन के विरुद्ध मांग-पत्र देने आए आल इंडिया सिख स्टुडेंट फाडरेशन के प्रधान करनैल सिंह पीर मोहमद ने  श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह के फैसले का स्वागत करते हुए बताया, कि सिख साहिबान ने उन को यह विश्वास दिलाया है, कि खालसाई विरासत केंद्र के उदघाटन के मौके पर अमिताभ बच्चन शिरकत नहीं करेंगे
      फिलहाल अब देखना होगा, कि 25 नवम्बर को क्या अमिताभ बच्चन आनंदपुर साहिब आते है या नहीं, 
वहीँ दूसरी और पंजाब सरकार सरकार जहाँ अमिताभ बच्चन को यहाँ आने का निमत्रण दिया हुआ है.

No comments: