Thursday, November 17, 2011

ब्रिटिश कोलम्बिया की प्रीमियर क्रिस्टी क्लार्क पंजाब में

   सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में हुई नमस्तक
  अमृतसर//16 नवम्बर//गजिंदर सिंह किंग
ब्रिटिश कोलोमबिया की प्रेमिएर क्रिस्टी क्लार्क आज आपने भारत दौरे के तहत आज अमृतसर पहुँच कर उन्होंने सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेक नमस्तक हो कर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त की, वहीँ उन्होंने कहा, कि वह चाहती है, कि दोनों देशों के बीच में दोस्ताना सम्बन्ध बढ़े और दोनों राज्य तरक्की कर सके
  ब्रिटिश कोलोमबिया की प्रेमिएर क्रिस्टी क्लार्क आपने एक विशेष दौरे के तहत अमृतसर पहुँची, उन्होंने आज सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेक नमस्तक हो कर गुरु घर की परिक्रमा कर गुरु घर के दर्शन कर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त की, शरोमाणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से उन्हें  सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब का यादगारी मॉडल और धार्मिक पुस्तक दे कर सन्मानित किया गया,  इस मौके पर ब्रिटिश कोलोमबिया की कैबिनेट के कई अल्ला नेता भी उन के साथ थे, उन्होंने इस मौके पर आपने दौरे बारे जानकारी देते हुआ बताया, कि सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब आ कर उन्हें बहुत  अच्छा लगा है और वह यहाँ पर दोस्ती का सन्देश देने के लिए आए है, वह चाहती है, कि दोनों राज्य में दोस्ती बढ़े, जिस से की दोनों प्रदेश तरक्की कर सके, वहीँ उन्होंने पंजाब के विधार्थीओ को आपने देश में पढ़ाई करने के लिए उत्साहित किया और कोलोमबिया के विकास में पंजाब मूल के लोगों का महत्व पूर्ण योगदान है और वह जिस के चलते विशेष वीसा नियम ले कर आ रहे है और आने वाले 4 सालों में 50 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद करते है,  साथ ही उन्होंने कहा, कि दोनों देशों में टूरिस्म के क्षेत्र को बढाना चाहते है, जिस के तहत दोनों राज्यों के लोग एक दूसरे  के देशों में जाए, वहीँ उन्होंने कहा कि टूरिस्म को बढ़ाने के लिए दोनों देशों में हवाई सेवा को बढ़ाना चाहिए, जिस से की लोग एक-दूसरे देशो में आए और जाए और दोनों देशो में तरक्की हो सके, उन्होंने बताया, कि उन के राज्य में बहुत से पंजाब मूल के लोग रहते है जो यहाँ आना चाहते है और अगर नई उड़ाने आयेंगी, जिस से कि वह लोग यहाँ आसानी से आ सकेंगे
  वहीँ अब देखना होगा, कि आने वाले समय में ब्रिटिश कोलोमबिया की सरकार पंजाब सरकार के साथ आपने रिश्तों को किस तरह बढ़ती है, जिस से की दोनों देशो को फायदा मिल सके

No comments: