अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग
अमृतसर के अजनाला जिले में रात के वक़्त एक व्यक्ति की मामूली विवाद के कारण दो व्यक्तियों ने गोली मार कर हत्या कर दी, जिसमे 35 साला के एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक घायल हो गया, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
अमृतसर के अजनाला जिले में रात के वक़्त एक व्यक्ति की मामूली विवाद के कारण दो व्यक्तियों ने गोली मार कर हत्या कर दी, जिसमे 35 साला के एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक घायल हो गया, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
गुरबक्श सिंह की आपने ही गाँव के कुछ लोगों के साथ मामूली विवाद के कारण दुसरे पक्ष ने इस पर गोलियों से हमला कर दिया, जिस में गुरबक्श सिंह की मौत हो गयी और एक राहगीर संदीप कुमार ज़ख़्मी हो गया, गुरबक्श सिंह के भाई पृथ्वी पाल का कहना है, कि जब वह दुकान बंद कर के आपने घर वापिस जा रहा था, तब उस को रास्ते में किसी की चिलाने की आवाज़ सुनी, आवाज सुन कर जब वह वहा पहुंचा तो देखा, कि चार लोग हथियारों से लैस उन के भाई पर गोली चला दी, जब वह आपने भाई को हस्पताल में ले कर पहुचा, उस के भाई की मौत हो चुकी थी
वहीँ इस मौके पर अजनाला जिले के पुलिस थाना प्रभारी हरकिशन सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया, कि गाँव के दोनों पक्षों में कोई मामूली विवाद हो गया था, जिस के चलते चार लोगों ने मिल कर गुरबक्श सिंह को बीच रास्ते में गोली मार दी और फरार हो गए, इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की धड-पकड़ तेज कर दी है, वहीँ पुलिस का कहना है, कि यह कोई मामूली विवाद था, जिस कारण यह हत्या हुई है, लेकिन अभी कारणों का पता नहीं लग सका है, वहीँ पुलिस का कहना है, कि वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. फिलहाल इस घटना से एक बात साफ़ साबित होती है, कि किस तरह एक मामूली तकरार ने एक व्यक्ति की ज़िन्दगी खत्म कर दी है और वहीँ पुलिस का दावा है, कि वह जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेगी
No comments:
Post a Comment