स्वस्थ्य विभाग ने की अचानक छापेमारी
अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग की खास रिपोर्ट
अमृतसर में आज सेहत विभाग की टीम ने अमृतसर के केनेडी ऐवन्यू में स्थित अडवांस डाइग्नोस्टिक पर छापेमारी दौरान चार अल्ट्रा साऊंड मशीन को सील कर दिया, दरअसल यहाँ पर एक महिला का अवैध तौर पर जांच किया था, जिस का इन के पास कोई रिकॉर्ड भी नहीं था
अमृतसर में आज उस समय सनसनी मच गयी, जब अमृतसर शहर के सब से बड़े डाइग्नोस्टिक सेण्टर पर सेहत विभाग ने शिकायत के आधार पर छापे-मारी दौरान चार अल्ट्रा साऊंड मशीन को सील कर दिया, दरअसल पट्टी की रहने वाली एक महिला राजविंदर कौर ने सरबजीत नामक की एक महिला के साथ 19 मार्च 2011 को आपने पेट में पल रहे बच्चे का गर्भपात करवाने की कोशिश की थी, लेकिन गर्भपात करवाते समय राजविंदर कौर की हालत खराब हो गयी और मामला बिगड़ गया. मामला बिगड़ा तो सरबजीत को भी इसकी चिंता हुयी. उसने अमृतसर का रुख किया.
बहुत सोच विचार कर सरबजीत उस महिला मरीज़ राजविंदर कौर को तरनतारण के त्रेहन नाम के एक डाक्टर के पास ले गयी, लेकिन उस के बाद डाक्टर त्रेहन ने इस को अमृतसर में अडवांस डाइग्नोस्टिक के पास भेज दिया और 20 मार्च 2011 को जहाँ इस महिला का अवैध रूप से जांच की गई. गौरतलब है कि इस किस्म का गैर कानूनी सिलसिला तकरीबन हर जगह जारी है.
इस तरह का काम पी,एन,डी,टी एक्ट की उल्लंघना है क्यों कि इस कानून के तहत जब कोई गर्भवती महिला का कोई इस तरह की जांच होती है, उस के लिए उस महिला का रिकॉर्ड रखना जरुरी होता है और साथ ही अगर किसी गर्भवती महिला इस तरह की जांच के लिए आती है, तो उस की रिपोर्ट सहेत विभाग और पुलिस को देनी पड़ती है, लेकिन यहाँ पर इस डाइग्नोस्टिक सेण्टर में इस तरह का कोई भी रिकॉर्ड नहीं रखा गया और न ही किसी को सूचित किया गया, अलबता उस के पेट में गर्भ न होने की एक फर्जी रिपोर्ट भी जारी कर दी गयी, कि इस महिला के पेट में कोई भी गर्भ नहीं है, लेकिन उस के बाद जब इस महिला का जालंधर के पीइमस में जांच कारवाई गई, तब इस में 14 हफ्ते के बच्चे की एक रिपोर्ट जारी की गयी, इस से साफ़ साबित होता है, कि इस डाक्टर ने यहाँ पर पैसों के लालच में पहले तो भ्रूण की जांच की और साथ ही उस का कोई भी रिकॉर्ड नहीं रखा, यह जानकारी अमृतसर सिविल सर्जन अवतार सिंह ने देते हुए बताया, कि वहीँ इस रिपोर्ट के आधार पर आज सेहत विभाग की टीम ने यहाँ पर छापा मार कर यहाँ पर अल्ट्रा साऊंड स्कैन की चार मशीनों को सील कर इस का सारा रिकॉर्ड अपने साथ ले गए.
No comments:
Post a Comment