मुस्लिम भाईचारे ने श्रद्धा, उत्साह और हर्षो-उल्लास से मनाया ईद का त्यौहार
अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग
पूरे देश में ईद का त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मनाया गया. गुरु की नगरी अमृतसर में भी मुस्लिम भाईचारे ने ईद का त्यौहार अमृतसर के सुल्तानविंड इलाके में बहुत ही श्रद्धा, उत्साह और हर्षो-उल्लास से मनाया गया, इस बार भी परम्परा के मुताबिक नमाज़ अदा की गयी और उस के बाद खुतबा जारी किया गया.
एक माह रोजे रखने के बाद आज ईद का त्यौहार बड़ी धूम-धाम से पूरे देश और दुनिया में मनाया गया और मुस्लिम धर्म का सब से बड़ा त्यौहार आज के दिन मनाया जाता है, वहीँ आज अमृतसर में सुलतान विंड इलाके में ईदगाह में आज हजारों की संख्या में लोगों ने इस नमाज़ में हिस्सा लेकर नमाज़ अदा कर एक - दुसरे को गले मिल कर ईद मुबारक दी, साथ ही इस मौके पर पूरे देश में लोगों से मन और शांति रखने का सन्देश दिया गया साथ ही लोगों ने एक दुसरे से मिल कर ख़ुशी ज़ाहिर की,
इस मौके पर इमाम साहिब मुजामिल हुसैन कादरी का कहना है, कि आज एक पवित्र दिन है, जिस दिन आज नमाज़ अदा करने से सारी खुशियाँ आती है और यह हसी और हशी के पैगाम वाला दिन होता है, साथ ही उन का कहना है, कि आज उन्होंने इंसानियत का सन्देश दिया है और देश में अमन और शांति का सन्देश दिया है , वहीँ यहाँ लोगों का कहना है, कि आज वह यहाँ पर ईद के पवित्र त्यौहार को मना रहे है और देश वासियों को उन्होंने इस ईद के अवसर पर ईद की मुबारकबाद दी.
No comments:
Post a Comment