Tuesday, August 23, 2011

अमृतसर में हुआ मोटर साइकिल रैली का आयोजन


मकसद पूरे देश में शांति का पैगाम 
अमृतसर से गजिंदर सिंह   
देश में अमन और शांति कायम करने और देश की एकता और  अखंडता कायम रखने के लिए एक विशेष मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अमृतसर के डाईयोशीस के बिशप प्रदीप कुमार शमान्ता राय ने की, यह रैली 25  अगस्त को जम्मू कश्मीर के शहर टांग मार्ग पहुंचेगी
पूरे देश में शांति का पैगाम देने के लिए अमृतसर में एक विशेष  मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिस के चलते संस्था कनेक्ट फॉर पीस के  30  लोग मोटर साइकिल में सवार हो कर जम्मू कश्मीर के शहर टांग मार्ग के लिए रवाना हुए, वहीँ इस रैली को पंजाब के पूर्व डिप्टी स्पीकर  प्रोफेसर दरबारी लाल ने हरी झंडी दे कर रवाना  किया, यह मोटर साइकिल रैली पहले चरण में यह जम्मू पहुंचेगी, जहाँ 15  और मोटर साइकिल सवार इन के साथ जुड़ेंगे, उस के बाद यह यात्रा  आनंतनाग पहुंचेगी, जहाँ वह मुस्लिम लीडर से मुलकात करेंगे और शांति का पैगाम देंगे, यह ही नहीं उस के बाद यह यात्रा आपने अंतिम पडाव में 25  तारीख को जम्मू कश्मीर के शहर टांग मार्ग पहुंचेगी, वह वो जगह है, जहाँ पिछले साल कुछ शरारती तत्वों ने एक बच्चो के स्कूल में 25  अगस्त को आग लगा कर जला दिया था, यह रैली वहा मुस्लिम लीडर के साथ मिलेंगे और एक दुसरे को शांति का पैगाम देंगे, जिस से की लोगों में प्यार बने और एक दुसरे को शांति का पैगाम देंगे, जिस से लोगों में शांति पैदा हो, वहीँ इस  मोटर साइकिल रैली को पंजाब के पूर्व डिप्टी स्पीकर  प्रोफेसर दरबारी लाल ने इस की प्रशंसा की
        अमृतसर के डाईयोशीस के बिशप प्रदीप कुमार शमान्ता राय ने इस मोटर साइकिल रैली बारे जानकारी देते हुए बताया, कि इस मोटर साइकिल रैली के साथ वह देश में एकता और अंखडता कायम रखने का एक सन्देश दे रहे है और वहीँ लोगों को अमन और शांति का पैगाम दे रहे है, वही 25  अगस्त को यह रैली  जम्मू कश्मीर के शहर टांग मार्ग पहुच कर मुस्लिम लीडर के साथ मिल कर एक दुसरे को शांति का पैगाम देंगी, जिस से की लोगों में प्यार बने और एक दुसरे को शांति का पैगाम मिले, जिस से लोगों में शांति पैदा हो. 

No comments: