Monday, August 08, 2011

साफ़-सुथरे लोगों को जीता कर एसजीपीसी में भेजे-फुल्का


चुनाव जीतने के लिए बांटे जाने वाले नशे पर रोक लगाने की अपील                 
अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग
1984 के सिख दंगो का केस लड़ रहे सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील हरविंदर सिंह फुल्का ने आज शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों में इस चुनाव को लड़ रहे उम्मीदवारों तथा उनके सहयोगियों द्वारा इस चुनाव को जीतने के लिए बांटे जाने वाले नशे के सामान पर रोक लगाने की अपील की है और उनके द्वारा सारी सिख कौम को अगले 40 दिन तक सभी गुरूद्वारो में चालीया रखने की अपील की गयी है, ताकि शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सभी गुरुद्वारों का प्रबंध गुर-सिखों के हाथ में जा सके, उन्होंने कहा, कि अगले 40 दिन सभी लोग तीन से चार घंटे तक इस अभियान  के अंतर्गत गुरु का ध्यान करे और गुरु से इस बाबत प्रार्थना करें. श्री अकाल साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह द्वारा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारो तथा उनके सहयोगियों द्वारा इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए और वोटरों को लुभाने  के लिए अपनाये जाने वाले हत्थ-कन्डो जिनमे कि वोट हासिल करने के लिए वह शराब और अन्य नशे के सामान को बांटते हैं, इस के बारे में सारे सिख जगत से अपील की गयी है, कि वह शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में नशे के सामान का बहिष्कार करें और साफ़-सुथरे लोगों को जीता कर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में भेजे, 
उधर इस मामले में आज 1984 के सिख दंगो का केस लड़ रहे सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील हरविंदर सिंह फुल्का ने आज शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों में इस चुनाव को लड़ रहे उम्मीदवारों तथा उनके सहयोगियों द्वारा इस चुनाव को जीतने के लिए बांटे जाने वाले नशे के सामान पर रोक लगाने की अपील की है और उनके द्वारा सारी सिख कौम को अगले 40 दिन तक सभी गुरूद्वारो में चालीया रखने की अपील की गयी है, ताकि शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सभी गुरुद्वारों का प्रबंध गुर-सिखों के हाथ में जा सके, उन्होंने कहा, कि अगले 40 दिन सभी लोग तीन से चार घंटे तक इस अभियान के अंतर्गत गुरु का ध्यान करे और गुरु से इस बाबत प्रार्थना करें, उन्होंने कहा, कि चुनावों में नशे बांटे जाते हैं और एस,जी,पी,सी चुनाव में नशे बांटे जाएँ इससे बड़ी शर्म की बात और क्या होगी और अगर उन्हें पता चलता है कि कोई एस,जी,पी,सी चुनाव लड़ने वाला या उसका समर्थक नशा बाँट रहा है या कर रहा है, तो उनके द्वारा उस उम्मीदवार के इलाके में जाकर धरने, मोर्चे और अन्य प्रकार के 
प्रदर्शन किये जायेंगे और उसका पूर्ण रूप से बायकोत किया जायेगा और लोगों को उसे हराने के लिए प्रेरित किया जायेगा, उन्होंने कहा, कि साथ-ही-साथ उस उम्मीदवार के खिलाफ इलेक्शन कमिशन से उसे डीस्क्वालिफाई करने के लिए कहा जायेगा और उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी, उन्होंने कहा, कि वह एक नेटवर्क बना रहे हैं, जिसके तहत हर चुनाव इलाके में 50 - 50 वलंटीयर लगाये जायेंगे और इसका मुख्य दफ्तर चंडीगढ़ में होगा और इसके दफ्तर लुधियाना, जालंधर और अमृतसर में भी होंगे, उन्होंने कहा, कि अगर कोई इस अभियान में शामिल होना चाहता है, तो वह 092300-02323 पर SGPC लिख कर SMS कर दे और उसका नम्बर उनके पास आ जायेगा और फिर वह उनसे मिल कर उसे अपने दिशा-निर्देश और काम के बारे में समझाते रहेंगे, उनसे पूछे गए सवाल पर कि कुछ पुराने एस,जी,पी,सी मेम्बरों पर केस दर्ज हैं और उन्हें डीस्क्वालिफाई करने के लिए क्या योजना अपनाई जाएगी, उन्होंने कहा, कि अगली मीटिंग के बाद वह चंडीगढ़ में इस बारे सारा कुछ स्पष्ट कर देंगे, क्यों कि सभी जत्थेबंदियों की अभी एक मीटिंग होनी है और उसमे विस्तृत रणनीति पर विचार होगा.



ਐਡਵੋਕਟ ਫੁਲਕਾ ਵਲੋਂ ਆਰੰਭੀ ਨਸ਼ਾ ਮੁੱਕਤ ਪੰਜਾਬ ਲਹਿਰ ਨੂੰ ਭਰਵਾਂ ਹੁੰਗਾਰਾ

No comments: