Thursday, August 11, 2011

एसजीपीसी की चुनावी सरगर्मियां तूफानी रफ़्तार की ओर

शिरोमणी कमेटी के चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने भरे अपने-अपने नामंकन-पत्र 

         अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग  
शिरोमणी कमेटी के चुनाव के मद्देनजर जहाँ शिरोमणी अकाल दल बादल के उम्मीदवारों द्वारा अपने-अपने नामंकन-पत्र भरे गए वहीँ पंथक मोर्च और आजाद उम्मीदवारों द्वारा भी अपने-अपने इलाके के रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में अपने समर्थको सहित अपने-अपने नामंकन-पत्र दाखिल करवाए गए
         शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावो के ऐलान के बाद सभी पंथक दलों में एक लहर सी दौड़ गयी और इस चुनाव में अपनी जीत दर्ज करवाने के लिए सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों को उतार रहे हैं और उनके द्वारा नामंकन-पत्र भरे जा रहे हैं, इसी के चलते जहाँ शिरोमणी अकाली दल के उम्मीदवारों द्वारा अपने नामंकन-पत्र भरे गए, वहीँ पंथक मोर्चा और आजाद उम्मीदवारों ने भी अपने-अपने नामंकन-पत्र अपने-अपने रिटर्निंग ऑफिसर के सामने पहुँच कर भरे और उन्हें जमा करवाए, आज शिरोमणी अकाली दल बादल के उम्मीदवार हरजाप सिंह, बावा सिंह गुमानपुरा, ने अपने-अपने रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में 
अपने समर्थको सहित जाकर नामंकन-पत्र भरे, इस मौके पर मजीठा हलके के विधायक बीक्रमजीत सिंह मजीठिया और अमृतसर से शिरोमणी अकाली दल बादल के विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया सहित कई अकाली नेता और कार्यकर्त्ता उनके साथ मौजूद थे, इस मौके पर बिक्रम सिंह मजीठिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि अकाली दल बादल से कोई नाराज नहीं है, यह बात ठीक है, कि परिवार में छोटे-मोटे शिकवे 
हो जाते हैं, उन्होंने कांग्रेस और सरना को आड़े हाथों लेते हुए कहा, कि सिख कौम पर इन्होने बहुत जुल्म ढाए हैं और सच्चखंड श्री हरि मंदिर साहिब पर कांग्रेस ने जो जुल्म किया था, पंजाबी अभी उसे भूले नहीं हैं, उन्होंने कहा, कि सरना और पंथक मोर्चा के तो अभी उम्मीदवार ही पूरे नहीं हुए हैं, पहले वह अपने उम्मीदवार तो 
पूरे कर ले, उन्होंने कहा, कि इस बार भी जीत शिरोमणी अकाली दल बादल की ही होगी, उधर अपना नामंकन-पत्र भरने के बाद शिरोमणी अकाली दल बादल के उम्मीदवार बावा सिंह गुमानपुरा ने भी अपनी जीत की दावेदारी पेश करते हुए पंथक एजेंडों पर चुनाव लड़ने की बात कही और कहा, कि वह सिख कौम की चढ़ती कला और गुरूद्वारो की सेवा-संभाल और सिखी के प्रचार और प्रसार के लिए काम करेंगे और जो सेवा उनकी लगायी जाएगी 
 उधर आज पंथक मोर्चे के भी उममीदवारो द्वारा अपने-अपने नामंकन-पत्र भर कर अपने-अपने रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में जमा करवाए गए. पंथक मोर्चा के उम्मीदवारों ने अपने-अपने समर्थको के साथ यहाँ पहुँच कर भाई मोहकम सिंह को साथ लेकर अपने-अपने नामंकन-पत्र भरे. आज पंथक मोर्चा के उम्मीदवारों में सविंदर सिंह कोट खालसा, सतविंदर कौर रंधावा, सतबीर सिंह सहित कई अन्य उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामंकन-पत्र भरे और पंथक एजेंडे पर जीत दर्ज करने की बात कही, इस मौके पर बात करते हुए जहाँ पंथक मोर्चा के भाई मोहकम सिंह ने जहाँ इन चुनावों में संगतों से पंथक मोर्चा को वोट देने की अपील करते हुए, उन्होंने कहा, कि सिख कौम पतित पुणे कि तरफ बहुत तेजी से बढ़ रही है और नशे के दरिया पंजाब में बह रहा हैं, उन्होंने कहा, कि शिरोमणी अकाली दल बादल ने मोगा की कांफ्रेस में शिरोमणी अकाली दल के एजेंडा को खत्म कर दिया है और इसी लिए इस बार के चुनावो में वह बादल को शिरोमणी कमेटी के चुनावो में शिकस्त देंगे, उन्होंने कहा, कि हरियाणा में 11 सीटो पर होने वाले चुनाव में भी वह सभी पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और वहां की संगतों से अपील करते हैं, कि उन्होंने पंजाब में बादल का बिस्तरा गुरूद्वारो से गोल करने का फैसला कर लिया है और वह भी उससे कहे कि गुरुद्वारों का प्रबंध अब तेरे बस का रोग नहीं है, इसलिए तुम यह छोड़ दो
       उधर शिरोमणी अकाली दल बादल के साथ पिछले लम्बे अर्से से जुड़े जत्थेदार प्रदीप सिंह वालिया, जिन्होंने इस बार के शिरोमणी अकाली दल बादल की तरफ से अपनी मजबूत दावेदारी भी पेश की थी, लेकिन असमर्थ होने के कारण उन्होंने अपने पुराने टकसाली समर्थकों सहित अपने रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुँच कर अपना नामंकन-पत्र जमा करवाया, इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए जत्थेदार प्रदीप सिंह वालिया ने शिरोमणी अकाली दल बादल पर आरोप लगाते हुए कहा, कि शिरोमणी अकाली दल बादल की उन्होंने करीब 40 साल सेवा की है और शिरोमणी अकाली दल के जितने भी टकसाली थे, उन्होंने जेले काटी है और इसी के चलते अमृतसर के टकसालीयो ने मिलकर उन्हें चुनाव लड़ने को कहा है, उन्होंने कहा, कि शिरोमणी अकाली दल अब बादल परिवार की प्राइवेट कम्पनी बन गया है और पैसे के बल पर सीटे दी जा रही है और यहाँ पर क्या हो रहा है यह सभी लोग जानते हैं 
      शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावो में सभी पार्टियाँ अपना-अपना भाग्य अजमाने के लिए अपने-अपने उम्मीदवार उतार रही हैं, एक तरफ पंथक मोर्चा इस बार बादल ग्रुप को हर हाल में हराने के लिए हरियाणा और पंजाब में एक-जुटता कर एक मंच पर आये हैं और उधर शिरोमणी अकाली दल बादल से नाराज लोगों द्वारा आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामंकन भरने से शिरोमणी अकाली दल बादल को कितना नुक्सान होगा, यह तो आने वाले चुनाव परिणाम के बाद पता लगेगा. 

No comments: