Wednesday, October 23, 2013

सैर-ए-वतन के तहत विशेष अभियान

 Wed, Oct 23, 2013 at 7:21 PM
जम्मू-कश्मीर के सरपंच और पंच रू-ब-रू हुए गुरू नगरी से
आपरेशन सद्भावना:लंबे समय से जारी जेएंडके के लोगों को अन्य संस्कृतियों से रू-ब-रू कराना 
अमृतसर: 23 अक्टूबर 2013:(गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): भारतीय सेना की ओर से पिछले लंबे समय से आपरेशन सद्भावना के तहत जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों के बच्चों और लोगों को पंजाब और अन्य राज्यों की सैर कराई जाती है और उन्हें वहां की सभ्यता, संस्कृति और कारोबार आदि से रू-ब-रू कराया जाता है। इसी आपरेशन के तहत भारतीय सेना की ओर से जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले से संबंधित सरपंचों और पंचों को पंजाब और राजस्थान की सैर के लिए लाया गया है। ये सरपंच और पंच पिछले कुछ दिनों से गुरु नगरी अमृतसर और आस-पास के इलाकों में गए हैं। जहां उन्होंने यहां के पंचायती राज के दौरान सरपंचों और पंचों की ओर से किए जाने वाले कार्यों का जायजा लिया। इतना ही नहीं, इस दौरान ये सभी विभिन्न प्रोजेक्टों के बारे में भी जानकारी हासिल करने गए, ताकि जम्मू-कश्मीर में भी ऐसे ही प्रोजेक्ट लगाए जाएं। इन पंचों और सरपंचों के मुताबिक अधिकतरह आतंकी घटनाएं जम्मू क्षेत्र में हो रही है और वहां जब गोलीबारी होती है, तो लोग वहां से पलायन करते हैं। पंचों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के लोग हमेशा शांति से रहना चाहते हैं। लेकिन पाकिस्तान ऐसा नहीं चाहता, जिस कारण वह अक्सर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूकता। वहीं इस मौके पर पेंथर डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल आरएस यादव ने बताया, कि भारतीय सेना की ओर से शुरू किए गए आपरेशन सद्भावना के अब तक कई सार्थक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने बताया, कि जम्मू-कश्मीर के कई लोग और सरपंच-पंच ऐसे हैं, जो कभी भी उस रीजन से बाहर नहीं आए थे। लेकिन आपरेशन सद्भावना के चलते वे जब यहां आए, तो उन्हें काफी अच्छा तजुर्बा हासिल हुआ। जिस कारण वे लोग फिर से यहां आने के लिए लालायित है।

No comments: