Friday, February 20, 2015

क्या आपको अपने पति से डर लगता है?

सचमुच सच सच बताएं 
लुधियाना: 20 फ़रवरी 2015: (रेक्टर कथूरिया//पंजाब स्क्रीन): 
महिला वर्ग के बिना न घर की कल्पना हो सकती है, न ही परिवार की और न ही संसार की। महिलाओं के इस महत्व के बावजूद उनके सम्मान को लेकर टकराव का माहौल बना रहता है। महिला वर्ग ने बार बार अपमान सह कर भी इस दुनिया  को बहुत कुछ दिया है। इसके बदले में उन्हें हमेशां तिरस्कार और डर का माहौल मिला। डर का माहौल हर जगह उनकी तकदीर बनता चला गया। साहिर साहिब ने औरत की  हालत को देख कर ही कहा था-
तुलती है कहीं दीनारों में, बिकती है कहीं बाज़ारों में
नंगी नचवाई जाती है, ऐय्याशों के दरबारों में
ये वो बेइज़्ज़त चीज़ है जो, बंट जाती है इज़्ज़तदारों में
मर्दों के लिये हर ज़ुल्म रवाँ, औरत के लिये रोना भी खता
मर्दों के लिये लाखों सेजें, औरत के लिये बस एक चिता

मर्दों के लिये हर ऐश का हक़, औरत के लिये जीना भी सज़ा

इस  याद आती फिल्म पुतलीबाई की यादगारी कवाली--जिसमें बताया गया है कि जब औरत बनाने की बात चली तो भगवान ने क्या क्या एकत्र करके औरत बनाई। इस सारी सामग्री को ज़रा एक नज़र आप भी देख ही लीजिये:
 एक दिन बोले फ़रिश्ते करके ये दुनिया की सैर
या खुदा दुनिया तेरी सूनी है औरत के बग़ैर
उठ पडे हिकमत दिखाने के लिये क़ुदरत के हाथ

सोच ली मौला ने औरत को जन्म देने की बात
इस तरह मालिक ने की कारीगरी की इब्तिदा
चांद से मांगा उजाला नूर सूरज से लिया
रूप सैयारों से मांगा रूप ऊषा से लिया
पंखडी से ली नज़ाकत और कलियों से अदा
शाम से काजल लिया और सुबह से ग़ाज़ा लिया
बिजलियों से क़हर मांगा आग से ग़ुस्सा लिया
हौसला चट्टान से और दर्द पंछी से लिया
आसमां से ज़ुल्म मांगा सब्र धरती से लिया
शाख़ से अंगडाइयां झरनों से इठलाना लिया
बुलबुले से नाज़ुकी नद्दी से बल खाना लिया
आईनें से हैरतें तस्वीर से ख़ामोशियां
लहर से अठख़ेलियां मांगीं पवन से शोख़ियां
आंख ली हरनी से और शबनम से आंसू ले लिया
बदलियों से ज़ुल्फ़ नज़्ज़ारों से जादू ले लिया
लाजवंती से शर्म और रातरानी से हया
आबरू मोती से ली सूरजमुखी से ली वफ़ा
ज़हर नागिन से लिया और सांप से डसना लिया
काटना बिच्छू से मांगा तीर से चुभना लिया
लोमडी से मांग लीं ताउम्र की मक्कारियां

मक्खियों से शोर और मच्छर से लीं अय्यारियां
---
 

औरत की क्षमता और शक्ति की चर्चा करना आवश्यक लगा वाटसअप पे एक तस्वीर को देख कर। इस तस्वीर को भी एक शुभ चिंतक ने भेजा है जिसमें पति से डरने  डरने वाली महिला की तुलना कीइस तस्वीर को देख कर सच्चे मन से बताएं कि क्या आपको अपने पति से डर लगता है? 

No comments: