Monday, March 24, 2014

आम आदमी का जीना तो दूर मरना भी दूभर हो जाएगा

फूल्का ने ली भगत सिंह के साथी 110 वर्षीय मेहर सिंह की सार
बनते हक़ दिलवाने का दिया भरोसा
लुधियाना: 24 मार्च 2014: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):
23 मार्च को जहाँ सारी राजनीतिक पार्टियाँ केवल श्रद्धा  सुमन अर्पित करनें में व्यस्त रहीं वहीँ दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी “आप “ के लुधियाना लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एडवोकेट फूल्का ने श्रद्धा सुमन अर्पित करेने के पश्चात शाम को आजादी की जंग के सरताज शहीद भगत सिंह के सहयोगी सरदार “ मेहर सिंह “ के गाँव रसूलपुर जाकर उनसे मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।सन 1904 में लायलपुर जिले (वर्तमान पाकिस्तान) के रुडके गाँव में जन्में स. मेहर सिंह से एडवोकेट फूल्का यह जानकर दुखी  हुए कि आजादी की लड़ाई के सरताज शहीद भगत सिंह के सहयोगी स. मेहर सिंह जहाँ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को मिलने वाली सहूलियतों से वंचित हैं अपितु उन्हें वृद्धावस्था पेंशन से भी वंचित रहना पड रहा है। आगे अपनी व्यथा सुनाते हुवे स. मेहर सिंह ने कहा कि आज तक किसी भी राजनितिक दल के सदस्य ने मेरी समस्याओं के बारे में संज्ञान नही लिया जिसका मुझे बहुत दुख है | आगे स. मेहर सिंह ने कहा मुझे सरकार के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लालच नही है परन्तु मैं अपना बनता हक लेना चाहता हूँ। 
एडवोकेट फूल्का ने स. मेहर सिंह से उनके द्वारा की गई सारी शिकायतों के कागजात हासिल कर उन्हें भरोसा दिलवाया की वे उनके हक़ के लिए पूरी लड़ाई लड़ेंगे और उनको मिलने वाला हक़ जरूर दिलवाएँगे | आगे एडवोकेट फूल्का ने कहा अगर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों का भारत में अपमान हो रहा है तो आम आदमी का क्या हाल होगा, अगर अब भी समय की नजाकत को समझ हमने भ्रष्ट राजनीतिज्ञों को सदा के लिए गद्दी से नही उतारा तो आने वाले दिनों में आम आदमी का जीना तो दूर मरना भी दूभर हो जाएगा |

No comments: