Thursday, December 12, 2013

सरदार पटेल की मूर्ति के लिए पवित्र जल

Wed, Dec 11, 2013 at 10:11 PM
सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब के सरोवर  से भरी गागर 
पवित्र जल लेने पहुंचा गुजरात मंत्रियों, सांसदों और विधायकों का दल
अमृतसर: 11 दिसंबर 2013: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन):
सरदार वल्लभ बाई पटेल की दुनिया की सबसे बड़ी 182 मीटर ऊंची मूर्ति बनाने के लिए गुजरात के सभी मंत्री, विधायक और सांसद इस समय भारत भ्रमण पर है। आज यह शिष्टमंडल गुरु नगरी अमृतसर पहुंचा और सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब का पवित्र जल एकत्रित कर अपने साथ गुजरात लेकर गया। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री के सलाहकार विनीत जोशी के अलावा भाजपा के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद थे। इस मौके पर गुजरात के शिक्षा मंत्री भुपिंदर सिंह ने कहा, कि गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरिंदर मोदी ने देशवासियों को एक भारत, श्रेष्ठ भारत का नारा दिया है। इसके अलावा उन्होंने देश के किसानों से मांग की है, कि वे किसानी में प्रयोग किए गए अपने औजारों को भी दान दें, ताकि सरदार पटेल की मूर्ति के निर्माण में उनका प्रयोग किया जा सके। 

No comments: