Sunday, October 20, 2013

मामला राजस्थान में खुद को गुरु बताने वाले का

Sat, Oct 19, 2013 at 7:09 PM
गुरु बताने वाले के खिलाफ होगा पांच सिंह साहिबान की बैठक में फैसला
जत्थेदार के खिलाफ कोर्ट में केस दायर करने के मामले में यदि किसी का भी नाम आया  तो होगी कारवाई 
अमृतसर:19 अक्टूबर 2013: (गजिंदर सिंह किंग// पंजाब स्क्रीन):राजस्थान में खुद को गुरु बताने वाले लक्खा सिंह के मामले में आज श्री गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार कमेटी की ओर से अपनी रिपोर्ट श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह को पेश की गई। उक्त रिपोर्ट हासिल करने के बाद श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने बताया कि लक्खा सिंह के खिलाफ चाहे पुलिस की ओर से केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन इसके बावजूद उसके खिलाफ धार्मिक सजा सुनाने के लिए पांच सिंह साहिबानों की बैठक में फैसला लिया जाएगा। उन्होंने बताया, कि इसके लिए एसजीपीसी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ को भी आदेश दिया गया है।
    इस मौके पर जत्थेदार अकाल तख्त ने कहा, कि दिल्ली की अदालत में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के खिलाफ जतिंदर सिंह सियाली की ओर से जो केस दर्ज किया गया है, उस मामले में भी आगे की कार्रवाई की जानी है और इस मुद्दे पर पांच सिंह साहिबानों की बैठक में फैसला लिया जाएगा। इस मामले में दिल्ली कमेटी के पूर्व प्रधान परमजीत सिंह सरना का नाम आने के बारे में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने कहा, कि अभी फिलहाल ऐसी चर्चाएं छिड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा, कि यदि परमजीत सिंह सरना की इस मामले में शमूलियत साबित हो जाती है, तो उनके खिलाफ भी पांच सिंह साहिबानों की बैठक में फैसला लिया जाएगा।

No comments: