Tuesday, September 03, 2013

धूमधाम से मनाया गया बाबा जीवन सिंह का प्रकाश पर्व

बहुत ही श्रद्धा और सम्मान से निकला आलौकिक नगर कीर्तन
सभी तस्वीरें:गजिंद्र सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन 
अमृतसर:3 सितम्बर 2013:(गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): सिख इतिहास में बहुत ही गौरवशाली अध्याए जोड़ने वाले रंगरेटे गुरु के बेटे बाबा जीवन सिंह के 352वें प्रकाश पर्व के मौके पर  ही फ्द्ख्र के साथ याद किया गया। उन्हें याद करते हुए उनके सम्मान व् स्मृति में श्री अकाल तख्त साहिब से एक आलौकिक नगर कीर्तन सजाया गया। यह नगर कीर्तन शहर के विभिन्न इलाकों से होता हुआ तख्त श्री दमदमा साहिब के लिए रवाना हो गया, तरनतारन, मक्खू, जीरा आदि से होते हुए श्री मुक्तसर साहिब में रात को रुकेगा और सुबह तख्त श्री दमदमा साहिब चेयरमैके लिए रवाना होगा, इस मौके पर सोसाइटी के जसवंत सिंह ने सभी को प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए बताया कि सोसाइटी का मुख्य उदेश्य है, कि नौजवानों को नशे से दूर रखना और भ्रूण हत्या को रोकना है और गुरु जी के बताए हुए मार्ग पर चल कर गुरु जी की पावन वाणी के साथ जोड़ना है। 

No comments: