Tuesday, September 03, 2013

लुधियाना: गणपति उत्सव 9 सितम्बर से

श्री एकदंत गणेश महोत्सव सोसायटी की ओर से पूरी तैयारी 
बड़ा करने के लिए क्लिक करें 
लुधियाना, 3 सितम्बर (विशाल//पंजाब स्क्रीन): श्री एकदंत गणेश महोत्सव सोसायटी किचलू नगर की ओर से 9 सितम्बर से मुख्य मार्किट किचलू नगर में गणपति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में आयोजित बैठक में जानकारी देते हुए सोसायटी के चेयरमैन वरिंद्र भक्कू ने बताया कि प्रति रात्रि 8 से 10 बजे तक भजन संध्या का आयोजन होगा। जबकि प्रति दिन शंकराचार्य स्वामी माधवराज भजन गुणगान करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए विशाल पंडाल का निर्माणकिया जायेगा, जिसमें एक हजार से अधिक कुर्सियां लगाई जायेंगी। इस कार्यक्रम के संबंध में महानगर के विभिन्न वर्गों के लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है। 19 सितम्बर को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा, जो आयोजन स्थल से शुरू होकर दोराहा नहर पर मूर्ति विसर्जन के साथ सम्पन्न होगी। इस शोभायात्रा का शुभारंभ वित्त मंत्री पंजाब परमिंदर सिंह ढींडसा, विधायक भारत भूषण आशू, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुरिंद्र डाबर, राकेश पांडे, विधायक बलविंदर सिंह बैंस व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष जगमोहन शर्मा करेंगे। शोभायात्रा मार्ग को रंग-बिरंगी लडिय़ों से सजाया जायेगा और घरों के ऊपर से गणपति बप्पा पर फूल वर्षा होगी। बैठक में अन्यों के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष वरिंद्र महिंद्रू, महासचिव राकेश धीर, उपाध्यक्ष राजिंद्र सोई, सचिव एस.एस. प्रकाश और एम.आर. गोयल विशेष रूप से उपस्थित थे।

No comments: