Saturday, May 19, 2012

पुलिस अत्याचारों के विरुद्ध

 6 विपक्षी दलों ने बनाई संघर्ष कमेटी
बठिंडा , 18 मई (निस)। पुलिस द्वारा बिना कारण लोगों पर अत्याचार करने के विरोध में 6 विपक्षी दलों ने संयुक्त संघर्ष कमेटी कायम की है। इसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव बठिंडा जगजीत सिंह जोगा को संयोजक बनाया गया है। संघर्ष कमेटी में भाकपा के अतिरिक्त पीपीपी , सीपीएम , कांग्रेस , अकाली दल पंच प्रधानी व बसपा के दो-दो प्रतिनिधि शामिल किये गये हैं। संयुक्त संघर्ष कमेटी द्वारा आज जिलाधीश को मांग पत्र दिया गया ।
इसमें पीडि़त परिवारों के सदस्य भी शामिल हुयेे। संघर्ष कमेटी ने प्रशासन को न्याय दिलवाने के लिये एक सप्ताह का समय दिया गया है। कमेटी सदस्यों ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो उसके बाद थाना सदर रामपुरा फूल व थाना रामां का घेराव किया जायेगा। उन्होंने मांग की कि थाना सदर रामपुरा में अमनप्रीत कौर व उसके परिवार के सदस्यों के विरुद्ध दर्ज हत्या का मामला रद्द किया जाये , उसके परिवार के सदस्यों की जमीन, घर, ट्रेक्टर तथा कृषि औजारों पर विरोधियों का कब्जा हटाकर उन्हें वापस दिलवाया जाये , बलविंदर कौर पर अमानवीय अत्याचार करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों पर केस दर्ज कर उन्हें मुअत्तल किया जाये, उस पर किये अत्याचारों के कारण शरीर के अंगों को पहुंचे नुक्सान का मुआवजा दिया जाये।    कल इस सम्बंध में भाकपा के जिला कार्यालय बठिंडा में पीपीपी नेता सुखदेव सिंह चहल की अध्यक्षता में बैठक हुई थी  जिसमें भाकपा की तरफ से जगजीत सिंह जोगा, सुरजीत ङ्क्षसह सोही, काका सिंह, हरबंस ङ्क्षसंह, जसवीर कौर , पीपीपी की तरफ से जिला अध्यक्ष सुखदेव ङ्क्षसंह चहल के अतिरिक्त जसपाल सिंह , दर्शन सिंह कोटशमीर, कांग्रेस की तरफ से बूटा सिंह, भूपिन्द्र सिंह गोरा , गुलजार सिंह बालियांवाली, बसपा के महिन्द्र सिंह भट्टी, रणधीर ङ्क्षसंह धीरा , नछतर सिंह, सीपीएम के गुरचरण सिंह चौहान, अकालीदल पंच प्रधानी के माता मलकीत कौर शामिल हुये।
जगजीत सिंह जोगा ने कहाकि संघर्ष कमेटी थाना सदर पुलिस रामुपरा द्वारा एमबीए की छात्रा अमनप्रीत कौर, उसके वृद्ध माता-पिता व पारिवारिक मित्र पर राजनैतिक दबाव अधीन धारा 302 के तहत मामला खारिज करवाने तथा थाना रामां पुलिस द्वारा एक दलित गरीब बेसहारा महिला बलविंदर कौर पर अमानवीय अत्याचार करने के विरोध में इस कमेटी का गठन किया है। (दैनिक ट्रिब्यून से साभार)

No comments: