Thursday, January 19, 2012

अमृतसर में हैलीकाप्टर से आया दूल्हा राजा

दुल्हे को बचपन से था ऐसी शादी का सपना 
गजिंदर सिंह किंग//अमृतसर//18 जनवरी, 2012
अमृतसर में आज एक शाही शादी देखने को मिली, जहाँ एक दूल्हा दुल्हन के घर घोड़े पर नहीं, बल्कि हेलीकाप्टर पर चढ़ कर शादी करने गया और शादी कर दुल्हन को हेलीकाप्टर पर चढ़ा कर आपने घर की तरफ रवाना हुआ, यह उसका बचपन का शौंक जो आज पूरा हुआ  
      पंजाब में शाही शादियाँ हर रोज देखने को मिलती है, लेकिन बुधवार को अमृतसर के महाराजा फार्म्स में एक अनोखी शादी देखी, जिस में की दूल्हा आपनी शादी करने के लिए घोड़ी पर चढ़ कर नही, बल्कि दुल्हन के पास शादी करने के लिए हेलीकाप्टर में चढ़ कर गया, हवा में उड़ता यह उड़न खटोला किसी राजनितिक व्यक्ति का नहीं है , दरअसल पंजाब में विधान सभा चुनाव के चलते अक्सर हेलीकाप्टर आसमान में उड़ते हुए नज़र आते है, लेकिन इस बार यह उड़न खटोला एक शाही शादी में शिरकत करने के लिए आया है, जहाँ एक दूल्हा आपनी दुल्हन के साथ सात जन्मो का रिश्ता निभाने के लिए आसमान से आया और आपनी दुल्हनियां को ले कर चला गया, वहीँ इस मौके पर परम्परागत तरीके से मेहमानों ने दुल्हे का स्वागत किया और शादी के पवित्र बंधन में बंध गए, वहीँ इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए दुल्हे के पिता जसविंदर सिंह शाह का कहना है, कि उन के बेटे ने उन से एक मांग रखी थी, कि वह शादी करने के लिए हेलीकाप्टर पर चढ़ कर दुल्हन के पास जाएगा, जो आज  उस का सपना पूरा हुआ है, दुल्हे अमन सिंह संधू का कहना है, कि बचपन में उन के मन में एक सपना था, कि वह शादी करने के लिए हेलीकाप्टर में जाये गा और आज उस का शौक पूरा हुआ है, साथ ही इस मौके पर दुल्हन किस्मत जहाँ शादी के पवित्र बंधन में बधने के कारण खुश थी, वहीँ उस का कहना था, कि उस को आज इस बात की बहुत ख़ुशी है, कि उस का पति आज हेलीकाप्टर में चढ़ कर शादी करने आया है.
     फिलहाल इस शाही शादी में जहाँ दूल्हा हेलीकाप्टर में चढ़ कर आया, वहीँ यहाँ पर यह शादी पंजाबी अंदाज़ में हुई और हर कोई नाचता गाता झूमता हुआ नज़र आया, यह ही नहीं इस शादी में हर कोई जहाँ शादी में शिरकत करने को ले कर खुश था, वहीँ हेलीकाप्टर में आए दुल्हे ने एक नया ही अंदाज़ इस शादी में पेश किया. 

No comments: