Thursday, September 15, 2011

आठ वेगन माल गाडी चलाने पर विचार


भारत-पाक रेलवे अधिकारीयों के दरम्यान हुई मीटिंग
 अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग
देश की सीमा पर आज भारत के रेल अधिकारीयों और पकिस्तान के रेल अधिकारीयों की एक अहम मीटिंग वाघा सीमा पर हुई, जिस में पकिस्तान के लाहौर डिवीजन की रेल के उच्च अधिकारी और भारत की तरफ से फिरोजपुर डिवीजन  के अधिकारीयों ने भाग लिया, मीटिंग के तहत आने वाले समय में दोनों देशों के  दरम्यान व्यापार को बढाने के लिए आठ व्हीलर वैगन चलने पर जोर दिया गया.
अमृतसर के नज़दीक वाघा सीमा पर लाहौर रेलवे डिवीजन के सुपरिडेंट का एक विशेष दल वाघा सीमा के रास्ते भारत पहुंचा, जहाँ वह भारत के रेलवे फीरोजपुर  मंडल के अधिकारीयों के साथ मिला और एक विशेष मीटिंग दोनों देशो के अधिकारीयों के बीच में हुई, जिस में भारत और पकिस्तान के बीच चल रही दोस्ती की ट्रेन समझौता एक्सप्रेस में आ रही मुश्किलों पर चर्चा की गयी, इस मौके पर भारत के कस्टम अधिकारी भी इस मीटिंग में मौजूद थे, वहीँ इस विशेष मीटिंग में पिछले दिनो रेल के रास्ते से आई  हेरोइन, हथियार और जाली करंसी का मुख्य मुद्दा रहा,  इस के साथ समझौता के रास्ते कुछ हथियार भी भारत में आये थे, उस को भी भारत के द्वारा इस विशेष मीटिंग में रखा गया, वहीँ दोनों देशों ने इस मीटिंग में व्यापार को और बढाने के लिए कुछ नए प्रस्ताव भी सामने रखे, वहीँ इस मौके पर फिरोजपुर मंडल  के डी,आर, एम विश्वेश चौबे ने मीटिंग की जानकारी देते हुए बताया कि इस मीटिंग में दोनों देशों के अधिकारीयों के द्वारा माल गाडी में नए डिब्बे लाने पर विचार किया गया है, जिस के तहत आने वाले समय में आठ व्हीलर वैगन चलने पर जोर दिया गया है, वहीँ उन्होंने बताया, कि इस आठ  व्हीलर  के आने से माल ढाई गुना ज्यादा जा सकेगा, जिस से व्यापारियों को फायदा मिलेगा
      वहीँ इस मौके पर कस्टम के डिप्टी कमिश्नर विनोद खोसला ने भी आपनी मुश्किलों को पकिस्तान रेल अधिकारीयों  के आगे रखा, उन्होंने अपनी  मुश्किलों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि  समझौता एक्सप्रेस भारत में समय से नहीं आती, जिस के कारण उन को उस की चेकिंग करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, वहीँ दूसरी ओर पकिस्तान ने माल गाडी को शाम को 6  बजे भेजने का प्रस्ताव रखा था, जो कि कस्टम के अधिकारीयों ने खारिज कर दिया, उन्होंने बताया, कि वह किसी भी माल गाडी को शाम 4  बजे के बाद भारत में नहीं लेंगे, क्यों कि उन को गाडी की चेकिंग करने में असुविधा होगी, जिस के लिए उन्होंने पकिस्तान के अधिकारीयों को सुबह जल्दी ट्रेन भेजने की बात कही और साथ ही बीते समय में पकिस्तान की तरफ से आ रही हेरोइन पर भी आपनी शिकायत रखी
    वहीँ दूसरे ओर इस पूरे मामले में लाहौर रेलवे डिवीजन के सुपरिडेंट  मोहम्मद जावेद  अनवर ने मीटिंग की जानकारी देते हुए बताया, कि आज वह भारत में यहाँ पर रेल के अधिकारीयों के साथ एक विशेष मीटिंग के तहत यहाँ आये है और यहाँ पर दोनों देशों के बीच व्यापार को बढाने में विचार किया गया  और जल्द ही दोनों देशों के बीच में माल गाड़ी को आठ वेगन माल गाडी चलाने पर विचार किया गया है, साथ ही उन्होंने पकिस्तान की गाडियां बारे बताया, कि पकिस्तान की तरफ से जो गाडियां चल रही है, वह अब खराब हो चुकी है, जो कि चलने के काबिल नहीं है, दोनों देशों का रेल के रास्ते से व्यापार बढाने की कोशिश की जा रही है, जिस के कारण अब दोनों देशों के अधिकारी आपस में 8  व्हीलर  वेगन चलने की बात देश की सरकारों से करेंगे, ताकि इन डिब्बो से दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ सके, वहीँ पिछले कुछ समय से  समझौता एक्सप्रेस के ज़रिये आई हेरोइन  और हथियार आने की बात को पहले तो रेलवे के अधिकारी इन्कार करते हुए नज़र आए, लेकिन आपनी गलती को छिपाने के लिए दबी जुबान में उन्होंने बताया,  कि मीडिया के हवाले से उन को पता चला था, कि इस तरह ट्रेन के रास्ते हेरोइन और हथियार गए है और इस मामले की जांच कर रहे है, उस में जो भी दोषी पाया गया उस पर कार्यवाही की जाए गी
     फिलहाल समझौता एक्सप्रेस के रास्ते आ रही हेरोइन और हथियार आने के मामले में पला झाड़ते हुए नज़र आए, लेकिन व्यापार को बढाने के लिए 8  व्हीलर वैगन चलने की बात को ले कर अब देखना यह होगा, कि कब इन दोनों देशों के बीच यह 8  व्हीलर वैगन चले गी, जिस से कि दोनों देश के व्यापार को बढाया मिल सके.

No comments: