125 कन्यायों के किये गए सामूहिक विवाह:
आतिशबाजी ने बाँधा आसमान पर अलौकिक रंग
अमृतसर : सिख धर्म क्वे कुछ क्षेत्रों से होते विरोध के बावजूद उदासीनाचार्य बाबा श्रीचंद जी महाराज जी की मान्यता लगातार बढ़ रही है. उन्हें मानने वाले दूर दराज से उन्हें सजदा करने के लिए पहुँचते हैं. उनकी ५१७वीं पावन जयंती के उपलक्ष्य में हुए समारोह इसी बात को साबित कर रहे थे. फगवाडा पठानकोट, होशियारपुर, इत्यादि बहुत से स्थानों पर इस दिन को एक पर्व की तरह बहुत ही हर्षो उल्लास से मनाया गया. लोग बहुत ही भक्ति भावना से इनमें शामिल हुए. लोगों ने इस बार भी सजदे किये, सुखना पूरी होने पर प्रसाद कराए और अरदासें की.
अमृतसर शहर के कई उदासीन आश्रमों में बाबा श्रीचंद जी का अमृतवाणी पाठ बहुत ही श्रद्धा से किया गया. परम्परा के मुताबिक उदासीन आश्रम अखाड़ा निर्वाणसर अंदरून सुल्तानविंड में प्रात: पूरी मर्यादा के साथ हवन करवाकर आरती की गई. दोपहर को श्रीचंद संकीर्तन महिला मंडल द्वारा भी अमृतवाणी पाठ किया गया. रात को गायक विनोद हरी गोस्वामी द्वारा भगवान श्रीचंद जी का गुणगान किया गया. इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा एवं बाल विकास मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला भी उपस्थित थीं. चावला ने कहा कि बाबा श्रीचंद जी की वाणी ही मनुष्य को एक स्वच्छ मानव बनाती है. महंत सुखदेवानंद महाराज ने समारोह में आए लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस शुभ अवसर पर महंत विवेकानंद जी महाराज, महंत हरिहरानंद, महंत गोपाल दास, महंत बेअंत दास, महंत गुरप्रताप दास, स्वामी शिवानंद, होमगार्ड के एसपी कमांडिंग दिलबाग सिंह, प्रो. किरण रंधावा, बलदेव राज शर्मा, इकबाल सिंह शैरी, स्वामी रत्नेशाह, श्रवण दास शास्त्री, ज्ञान मुनि, राजू जोशी, रमेश कुमार, संदीप सिंह और बहुत से अन्य लोग भी अपने अपने श्रद्धा सुमन लेकर उनके दरबार में उपस्थित हुए. रात को अखाड़ा परिसर में आतिशबाजी भी बहुत ही जोशो खरोश से चलाई गई.
मजीठा वेरका बाईपास रोड पर स्थित डेरा बाबा श्री चाँद टाहली साहिब में भी इस दिन को बहुत ही श्रद्धा भावना से मनाया गया. समाज सेवी संस्था ने इस बार १२५ कन्यायों के सामूहिक विवाह भी किये.इस्स्नस्था के प्रमुख अमरबीर सिंह संधू ने बताया कि उनकी संस्था अब तक ६०० कन्यायों के विवाह कर चुकी है.
इसी प्रकार उदासीन अखाड़ा संगलावाला में भी प्रात: पाठ करवाया गया. महंत हरिहरानंद जी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीचंद के आदर्शो पर चलकर समाज में फैली बुराइयों को दूर किया जा सकता है. मजीठा रोड में स्थित अखाड़ा बेरी बाला में महंत गुरप्रताप दास जी महाराज के नेतृत्व में जयंती मनाई गई.
इसी प्रकार अखाड़ा काशीवाला के महंत भगवान दास, महंत गोपाल दास व अन्य अखाड़ों में भगवान श्रीचंद जयंती मनाई गई. बहुत से अन्य स्थानों से भी इस तरह के समारोहों कि खबरें मिलीं हैं.
No comments:
Post a Comment