Tuesday, August 16, 2011

धूमधाम से हुयी वाघा अटारी सीमा पर झंडा उतारने की रस्म

लोगों ने जोश और उत्साह से देखा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग
देश की आजादी का त्यौहार जहाँ पूरे भारत वर्ष में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया, वहीँ देश की बाघा अटारी सीमा पर होने वाले झंडा उतारने की रस्म से पहले इस का एक अलग रंग ही नज़र आया, आजादी दिवस वाले दिन यहाँ पर हजारों लोग पहुंचे, अमृतसर के अलग-अलग स्कूल के बच्चो 
ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बच्चो ने देश भक्ति के रंग में रंग दिया, इसके साथ ही बी,एस,ऍफ़ के अधिकारीयों ने पकिस्तान रेंजर्स की इस आजादी दिवस पर मिठाइया दी.
अमृतसर के बाघा अटारी सीमा पर आजादी के दिवस पर आज लोगों में एक अलग ही जोश देखने को मिला, वहीँ जिस के चलते आज यहाँ पर हजारों की संख्या में लोग  झंडा उतारने की रस्म देखने की लिए पहुंचे, साथ ही इस ख़ास मौके पर यहाँ पर  झंडा उतारने की रस्म से पहले एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिस में स्कूल के बच्चो ने लोगो को देश भक्ति के रंग में रंग 
दिया, जहाँ इन बच्चो ने पंजाब की शान भांगड़ा और गिद्दा डाल कर लोगों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया और क्या देसी क्या विदेशी हर कोई इस आजादी दिवस पर झूमता हुआ नज़र आया, चारों और फिजा में लहरा रहा तिरंगा देश की शान को बढ़ा रहा था, वहीँ स्कूल के बच्चो ने देश भक्ति के 
गीत गा कर लोगों को देश के प्रति जुड़ने की प्रेरणा दी, वहीँ स्कूल की लड़कियों ने गिद्दा डाल कर पंजाब के लोक नाच का प्रदर्शन किया, वहीँ इस मौके पर हर कोई यहाँ आ कर खुश था कोई पहली बार आया था और कोई कई बार आया , वहीँ हर किसी का कहना है, कि आज उन को यहाँ आ कर काफी खुशी मिली है और उन का देश के प्रति प्यार बढ़ा है, साथ ही उन का कहना है की वह चाहते है, कि उन का देश तरक्की करे और कामयाबी की हर बुलंदी को छूए और हमारे देश में जो आज भ्रष्टाचार की समस्या है, उस को दूर करना चाहिए. 

वहीँ देश भक्ति के सागर में डूबी बाघा अटारी सीमा पर आज  झंडा उतारने की रस्म को देखने वाले के मुंह से एक ही शब्द निकल रहे थ, कि भारत माता की जय, वहीँ इस जयकारे के साथ आज इस विशेष सभा का समापन हुआ.

वहीँ जहाँ इस संगीत की धुन पर लोग देश भक्ति के रंग में डूबे थे, वहीँ भारत ने पकिस्तान को इस मौके पर  भारत के बी,एस,ऍफ़ के डी,जी, सरदार हिम्मत  सिंह ने पकिस्तान रेंजेर्स के डी,जी को आजादी दिवस पर मिठाइया दी और इस मौके पर बी,एस,ऍफ़ के कई आल्ला अधिकारी मौजूद थे, वहीँ इस मौके पर बी,एस,ऍफ़ के डी,जी, सरदार हिम्मत  सिंह ने पूरे देश-वासियो को आजाद दिवस पर बधाई  दी.
इस तरह इन यादगारी पलों का एक बार फिर समापन हो गया, वे पल जो गवाह हैं की सीमा पर उन लोगों को कभी कभी उन्हीं के खिलाफ बंदूक तन कर लड़ना पड़ता है जिन के साथ वे आज गले मिल रहे हैं.

No comments: