Tuesday, August 09, 2011

अमृतसर में गिरा एक और मकान: एक की मौत

अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग:   
अमृतसर में कल पूरा दिन हुई भारी बारिश ने कई इलाकों में अपना कहर ढाया है और कई इलाकों में जहाँ इस भारी बारिश का पानी लोगों के मकानों में घुस गया वहीँ लोगों के मकान भी गिर गए. इस भारी बारिश के चलते जहाँ गुरु के महल इलाके में एक तीन मंजिला घर गिरने से जहाँ माँ-बेटी की मौत हो गयी, वहीँ अमृतसर के आज कोट खालसा इलाके में भी एक मकान गिर गया, जिसमे एक आदमी की इस घर के मलबे के नीचे दब जाने से मौत हो गयी.
पूरे उत्तर भारत में जहाँ भारी बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीँ अमृतसर में इस भारी बारिश ने लोगों की जान आफत में डाल दी है, अमृतसर में इस भारी बारिश से जहाँ लोगों के घरो में पानी घुस गया, वहीँ इस भारी बारिश से पुरानी इमारतों के गिरने से भी लोगों का बहुत बड़ा जानी और माली नुक्सान हुआ, कल जहाँ अमृतसर के गुरु के महल इलाके में एक तीन मंजिला ईमारत गिरने से इस घर में रहने वाली माँ-बेटी की इस घर के मलबे में दबने से मौत हो गयी, वहीँ इस भारी बारिश के चलते अभी भी मकान गिरने का सिलसिला जारी है और आज अमृतसर के कोट खालसा इलाके में एक और मकान की छत गिर गयी, जिससे इस मकान में रहने वाले बलजिंदर सिंह की इस घर में मलबे के नीचे दब जाने से मौत हो गयी, जब इस मकान की छत गिरी, तब बलजिंदर सिंह अपने इस घर में सो रहा था, इस अचानक हुए हादसे में बलजिंदर सिंह की पत्नी और बच्चा घायल हो गए, कुछ ही पलों में इस घर की खुशियाँ मातम में बदल गयी. 
अमृतसर में मकान गिरने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले 29 जून को कटरा अहलुवालिया में एक मकान गिरा था, जिसमें की एक लडकी की मौत हो गयी थी और फिर 8 जुलाई को गुरु के महल इलाके में एक मकान गिरने से माँ-बेटी की मौत हो गयी और अब कोट खालसा इलाके में एक छत गिरने से  बलजिंदर सिंह की मौत हो गयी, फिलहाल इन घटनाओं ने एक बार फिर कुदरत के कहर का वह चेहरा सामने लाकर रख दिया है, जहाँ इंसान के आगे कुदरत हावी होती हुई नज़र आती है

No comments: