Monday, August 15, 2011

देश के लिए जान देने वालों के सपने अभी अधूरे-मुख्यमंत्री बादल


अमृतसर में भारी बारिश के बावजूद धूमधाम से 
मनाया  गया 
राज्य स्तरीय समारोह 
अमृतसर से गजिंदर सिंह  
पूरे देश में आज आजादी दिवस की धूम है, आज हर कोई भारतवासी 65  वा आजादी दिवस मना रहा है, आज अमृतसर में भारी बारिश होने के कारण इस राज्य स्तरीय समारोह को बड़ी ही धूम-धाम से मनाया  गया, जिस में पंजाब के मुख्य मंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल भारी बारिश में समारोह में पहुच कर आजादी के दिवस पर तिरंगा झंडा फहराया और जनता को आपना सन्देश दिया और साथ ही प्रदेश के बहादुर लोगों को सन्मानित भी किया गया.         
आज पूरा देश  65  वा आजादी दिवस का जश्न मना रहा है, वहीँ आज अमृतसर में भारी बारिश होने के कारण इस राज्य स्तरीय समारोह को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया, आजादी दिवस पर पंजाब में मुख्य मंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल ने राष्ट्रीय ध्वज अमृतसर में फहराया और इस ख़ास मौके पर उन्होंने आज राज्य का नाम शिखर तक पहुंचाने वालो को सन्मानित भी किया, साथ ही उन्होंने जनता को आपना सन्देश देते हुए सब को आजादी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज चाहे 
हम आज़ाद है, लेकिन जिन शूरवीरों की खातिर हम आज़ाद हुए है उन के सपनो को पूरा नहीं किया जा सका, जिस का उन को दुःख है आज देश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे कई समस्याएं है, जो कि खत्म नहीं हो सकी, उन्होने कहा, कि देश की आज़ादी में पंजाब का महत्व पूर्ण योग रहा है, वहीँ आज के दिन हम सब लोगों को एक प्रण लेना चाहिए, कि हम आपने गुरु साहिब की दी गयी शिक्षाओं पर चले और साथ ही उन्होंने इस मौके पर सब को बधाई दी
वहीँ इस मौके पर राज्य का नाम शिखर तक पहुंचाने वालो लोगों को सन्मानित किये हुए लोगो में से प्रमुख रहे एस,पी,एस ओबराय वह शक्श है, जिस ने की दुबई में मौत की सजा काट रहे 17  पंजाबी युवकों को आज़ाद करवाया था और साथ ही इन्होने ब्लड मनी के तहत 3  पंजाबी युवकों को मौत की सजा से बाहर निकाला था, जिस के चलते  आज उन को प्रदेश की सरकार की तरफ से सन्मानित किया गया, उन्होंने इस बात की ख़ुशी जाहिर की, कि उन को राज्य सरकार ने सन्मानित किया है और वह आने वाले समय में पंजाब के लिए आपना काम करते रहेंगे
       वहीँ इस ख़ास मौके पर पंजाब के लोक नाच का भी आयोजन किया गया, जिस में की छोटे बच्चो ने आपनी कला के जौहर बिखेरे, अमृतसर में भारी बारिश होने के कारण इस राज्य स्तरीय समारोह को बड़ी ही धूम-धाम से मनाया  गया. 

No comments: