Saturday, August 13, 2011

आज की रैली ने लहरा दिया है हमारी जीत का परचम-सुखबीर बादल


कांग्रेस ने दोहराया अकाली दल के सफाए का संकल्प  
रखड पूर्णिमा के मौके पर सियासी पार्टियाँ गरमाई 
अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग  
पंजाब प्रदेश की सब से बड़ी सियासी रैली आज गुरु नगरी अमृतसर के बाबा बकाला में सिखों के नौवे गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के गुरद्वारा साहिब पर आयोजित रखड पूर्णिमा के मौके पर अकाली दल और कांग्रेस पार्टी ने आपनी-आपनी रैलीया की, जिस से यह धर्म का स्थान एक बार फिर एक सिहासी अखाड़े में बदल गया.
अमृतसर के बाबा बकाला में सिखों के नौवे गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी ने 26 साल 9 महीने और 13 दिन तपस्या की थी, जिस के कारण गुरुद्वारा बाबा बकाला में हर साल की तरह रखड पूणिया का पर्व मनाया जाता है, आज रखड पूणिया के मौके पर पंजाब प्रदेश की सब से बड़ी सिहासी रैलीयों का यह धार्मिक स्थान वास्तव
में  पूरी तरह से सिहासी रंगत ले चूका है, जहाँ प्रदेश की दो प्रमुख पार्टीयाँ यहाँ पर चुनावी रैली करती है वहीँ आज इस जगह पर दोनों पार्टियों ने सिहासत रैलीया की, एक तरफ जहाँ सत्ताधारी पार्टी अकाली दल की विशाल रैली में मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल, उप मुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल और यूथ अकाली दल के प्रधान बिक्रम जीत सिंह मजीठिया के साथ साथ अकाली दल के कई विधायक और मेम्बर पार्लियामेंट एकत्रित  हुए, वहीं जहाँ अकाली दल ने पिछले चार साल में किये विकास के मुद्दे पर जानकारी देते हुए कहा, कि उन
की सरकार पिछले चार साल से प्रदेश के विकास में लगी है लेकिन पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को नुक्सान पहुँचाया है, वहीँ उन्होंने केंद्र सरकार के मंत्रियों के द्वारा किये गए भ्रष्टाचार को भी आड़े हाथों लिया, साथ ही इस मौके पर पर पत्रकारों से बात करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा, कि आज जो यह रैली हुई है, उस में जिस तरह से लोग आये है, इस से साफ़ साबित होता है, कि आने वाले विधान सभा चुनाव में उन की पार्टी जीत का परचम लहरायेगी और जनता में पार्टी के प्रति प्यार बढ़ा है, उनकी पार्टी एस,जी,पी, सी और विधान सभा चुनाव जीतेगी.
वहीँ दूसरी ओर इस मौके पर विपक्ष की पार्टी कांग्रेस ने भी एक विशाल रैली की और सता धारी पार्टी पर तीखे निशाने दागे, कांग्रेस के द्वारा यहाँ पर भी एक रैली का आयोजन किया गया, जिस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कैप्टेन अमरेंदर सिंह, राजिंदर कौर भट्टल के साथ  कांग्रेस के कई वरिष्ठ ल्ल नेता मौजूद थे, कांग्रेस रैली में भी अकाली दल पर तीखे वार किये और कहा, कि आने वाले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस अकाली दल 
का सफाया कर देगी, वहीँ एस,जी,पी चुनाव पर कैप्टेन अमरेंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस  को एस,जी,पी,सी चुनाव से कोई लेना देना नहीं है और वह इस से दूर है, ऊन्होने कहा, कि  अगर कोई भी व्यक्ति जो राजनितिक परिवार से नहीं है अगर उन की पार्टी से जुड़ना चाहता है, तो उस को आमंत्रित करते है, उन्हों ने हांसी बुटाना विवाद बारे जानकारी देते हुए बताया, कि  हांसी बुटाना विवाद पर प्रदेश की सरकार फ़ैल हुई है, क्यों कि पंजाब के मुख्य मंत्री चाहते है, कि पंजाब में अगर कोई नुक्सान होगा तो वह प्रदेश सरकार के कारण होगा
वहीँ इस पूरे मामले में एक बात तो साफ़ है, कि पंजाब में चुनाव की बिगुल अब बज गया है, जिस में दोनों राजनैतिक पार्टीयाँ आपने-आपने राजनैतिक गति-विधिया को ले कर एक दुसरे पर वार करते हुए नज़र आये और आने वाले विधान सभा चुनाव में जनता किस को वोट डालती है, बस अब इस का इंतज़ार है

No comments: