Monday, August 15, 2011

अन्ना का आसन अब राजघाट पर ?


नई दिल्ली: अन्ना की गिरफ्तारी जैसा कोई एक्शन किसी भी पल संभव है. अन्ना हजारे के अनशन को दिल्ली पुलिस ने मंजूरी नहीं दी है. उसने जेपी पार्क में धारा १४४ लगाने की बात भी कही है जिसके चलते अगर अन्ना अनशन करते हैं तो पुलिस उन्हें निश्चय ही गिरफ्तार कर सकती है. खबर ये भी आ रही है अन्ना की जिद के चलते अन्ना को नजरबंद भी किया जा सकता है. इसी बीच अन्ना ने दो घंटे पूर्व राजघाट पर अपना आसन जमा लिया है. बारिश के बावजूद पूरी तरह से शांत दिख रहे अन्ना मानो गहरे ध्यान की मुद्रा में है. कभी कभी कोई समर्थक छाता ले कर आपस बैठ जाता है पर फिर वो भी हट जाता है. अन्ना को देखें तो लगता है की उन्हें कोई फरक ही नहीं पड़ रहा. न बरसात का  और न ही छाते का. स्थिति पूरी तरह शांत होने के बावजूद एक घर तनाव भी महसूस हो रहा है. मिडिया कर्मियों के चेहरों पर किसी अनजानी घटना का भी और तनाव भी कभी कभी झलक जाता है लेकिन अन्ना शांत हैं. उनकी टीम भी शांत है. 
इस सरे विपरीत हालात के बावजूद अन्ना की टीम अन्ना के अनशन पर पूरी तरह से आमादा है. उसका कहना है कि कुछ भी हो जाये अन्ना का अनशन नहीं टलेगा. अगर हमें गिरफ्तार किया जाता है तो हम जेल में जा कर भी अनशन करेगें.  गौरतलब है कि अन्ना के अंडरटेकिंग को पुलिस ने खाऱिज कर दिया है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि अब अगर अनशन होता है तो ये गैरकानूनी होगा. जिसके खिलाफ कार्रवाई होगी. पूरे देश और दुनिया की निगाहें अब अन्ना घटना कर्म पर लगी हुयी हैं. गौरतलब है कि राजघाट पर अन्ना के साथ कम से कम दो हजार समर्थकों की भीड़ मौजूद है.  आज १५ अगस्त कजो स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर अन्ना के खिलाफ कोई पुलसिया एक्शन राजघाट जैसे स्थान पर होता है तो निश्चय ही इसके परिणाम बहुत दूरगामी होंगें. अगर कांग्रेस की बाय मान भी ले जाये कि टीम अन्ना के पीछे कोई दूसरी ताक़त है तो पुलिस की ज़रा सी सख्ती भी इस किसी भी दूसरी ताक़त को और ताक़तवर ही बनायेगी. हाँ अगर कांग्रेस के पास आज इंदिरा गांधी जैसा कोई करिश्मा होता तो शायद बात बिलकुल ही अलग होती.

No comments: